Site icon Monday Morning News Network

शिविर का 270 लोगों ने उठाया लाभ

ह्यूमन राइट्स मिशन इन इंडिया सेवा संस्थान द्वारा रूपनारायणपुर सामडी रोड स्थित एक सभागृह में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ह्यूमन राइट्स मिशन के प्रदेश चेयरमैन डॉ० महेंद्र शर्मा, नेशनल वाईस प्रेसिडेंट एम.एस.जामेद एवं सालानपुर पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी कर्मकार घाषी थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित करके किया।

इस अवसर पर महेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था समाज के प्रत्येक व्यक्ति विशेषकर निर्धन, अभावग्रस्त एवं कमजोर तबके तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संस्था की इन प्रयासों में समाजसेवी एवं स्वैच्छिक संगठनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सोमवार को सुबह से शाम तक शिविर में जाँच के लिए आसनसोल सेवा संस्थान से एक पूरी मेडिकल टीम आयी।

जिसमें मुख्य रूप से साधारण, नेत्र, इसीजी, ब्लड, शुगर एवं बीपी की जाँच की गई। इस शिविर में क़रीब 270 लोगों की निःशुल्क मेडिकल जाँच हुई। इस दौरान एसजी रहमान, डिस्ट्रिक्ट वेल्फेयर सेक्रेटरी डॉ० नजर इमाम अन्सारी, माइनॉरिटी चीफ वेस्ट बंगाल ताशबिष सिद्दीक (मन्नू), राकेश केडिया, डॉ० देबासिश बनर्जी समेत संस्था के कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2018 by kajal Mitra