Site icon Monday Morning News Network

पाये गए सात मोतीयांबिंद के मरीज

क्षेत्रीय सामाजिक संस्था यूथ वेलफ़ेयर सोसाइटी सीतारामपुर की ओर से तथा आसनसोल महात्मा गाँधी सेवा संस्थान के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन मौलाना आजाद एफपी स्कूल में रविवार को किया गया। जहाँ 109 लोगों ने नेत्र जाँच शिविर का लाभ उठाया। जिसमें से 7 मरीजो में मोतीयांबिंद की शिकायत पाई गई।

जिसका निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा। मौके पर संस्था के सचिव मोoसद्दाम अली ने बताया कि यूथ वेलफ़ेयर सोसाइटी सीतारामपुर की ओर से सालों भर सामाजिक क्षेत्र में कार्य किए जाते है, इसके तहत रक्तदान शिविर, आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों की शादी में सहायता, शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का अहम योगदान रहता है।

इसके अलावा सफाई एवं विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते है। नेत्र जाँच शिविर को सफल बनाने में यूथ वेलफ़ेयर सोसाइटी सीतारामपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील रजक, उप-सचिव कलीम अशरफ खान, मार्गदर्शक इम्तियाज़ अहमद, सदस्य संदीप रजक, मोoइस्तयाक, आरिफ़ खान आदि का अहम योगदान रहा।

Last updated: दिसम्बर 9th, 2018 by News Desk