Site icon Monday Morning News Network

श्रद्धा से मधुपुर में नेताजी की जयंती मनाई गई

अनुमंडल प्रशासन द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया

गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा रॉयल अप्पू मल्टी जिम के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरूआत अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद व इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया मैराथन दौड़ सोनार बांग्ला दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर 52 बीघा ओझा मोर स्टेशन रोड राजबाड़ी रोड होते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में संपन्न हुआ मैराथन दौड़ में तकरीबन एक दर्जन धावक शामिल हुए इनमें गिरिडीह देवघर से आए धावकों ने भी भाग लिया मैराथन दौड़ में जानकी साव प्रथम शंकर रजक दितीय राजेश कुमार यादव तृतीय व नरेश यादव चौथे स्थान पर रहे सभी को एसडीओ नेरेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में मेडल पहनाकर स्वागत किया सभी सफल प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस के राजकीय समारोह में डाक बंगला मैदान में पुरस्कृत किया जाएगा मौके पर अरविंद कुमार, महेंद्र घोष, पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, मोती सिंह, शाहिद आलमी, मलय बोस, मोहम्मद फेंकू, पप्पू यादव, अशोक गौंड, श्याम, अमेरिका यादव, अनूप सराफ, काली प्रसाद, विजय शाह, शौकत खान, बीनू यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

सुभाष चौक में भाजपा व अन्य ने मनाई जयंती

शहर के सुभाष चौक में भाजपा नगर महिला मोर्चा द्वारा गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122 वीं जयंती मनाई गई । मौके पर मोर्चा के नगर अध्यक्ष मालती सिन्हा व सदस्यों ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । मौके पर उपस्थित महिलाओं ने उन्हें याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला । मौके पर गायत्री लाल, सुनीता जयसवाल, मधु शर्मा, सत्यनी गुप्ता, प्रियंका मुखर्जी, जानकी, सपना विश्वकर्मा, मिली जयसवाल आदि मौजूद थे ।

सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जी सेमत शहर के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवृद्ध नागरिक गण भी सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जी कहा कि आज युवाओं को सुभाष चंद्र बोस के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है ।

कॉंग्रेस ने रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

 

रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई । मौके पर उपस्थित कॉंग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं इस नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया ।मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैसर, मोहम्मद फेंकू, एनएसयूआई के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, श्याम, जावेद अख्तर, राहुल सिंह , शहजाद, मोहम्मद आरिफ, एवं अनुभव, सननी यादव आदि मौजूद थे ।

कचहरी परिसर में मधुपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 122 वीं जयंती मनाई

 

मधुपुर अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 122 वीं जयंती कचहरी परिसर में मनाया । मौके पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने नेताजी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें दी श्रद्धां सुमन अर्पित किया । उपस्थित सदस्यों द्वारा उन्हें याद करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया । साथ ही उनके द्वारा दिया गए प्रचलित नारा जय हिन्द के उद्घोष के साथ पूरा परिसर गूँज उठा। मौके पर संघ अध्यक्ष सुनील कुमार, महासचिव प्रमोद कु.राय, डोमन प्र.यादव, हरि महतो, सतीश चन्द्र मंडल, श्याम सुंदर भैया, उमेश चन्द्र राय, धनंजय प्रसाद, संजय शरण, कौशल शाही, शकील अहमद, नरेश महतो, राजू गुप्ता, पी एम जिलानी, समरेश सिंह संजय बारी, उमेश शाही, विश्वनाथ रवानी, दिवाकर मंडल, प्रमोद कुमार, सरोज कुशवाहा, अवधेश कुमार, शेखर कुमार, जमील अनवर, क़ृष्ण कुमार राय, सचिदानंद वर्मा, हिमांशु शेखर सिंह,मोहन राय, नागेश्वर भैया,भगतराम मंडल, उमेश भैया, पंचम राय, गोपाल सिंह, छोटेलाल दास, सुनील सिंह, नवल सिंह, चन्द्र शेखर सिंह, उमेश भैया,एच के लाल, महेंद्र सिंह,गौरांग चौधरी, मुरारी मोहन झा, ज्योति कर्मशील, धनंजय शाही, इकबाल अली, माखन राउत, प्रदीप भोक्ता, दीपक कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु मंदिर ने निकाली रैली

बुढैई थाना क्षेत्र के जाभागुडी़ सरस्वती शिशु मंदिर चपरी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विद्यालय के संरक्षक सह भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कामदेव प्रसाद राय ने कार्यक्रम का विधिवत सुरुवात दीप प्रज्वलन व मालार्पण कर किए। विद्यालय के सैकड़ों की संख्या में भैया एवं बहनों ने शिशु मंदिर से चपरी बेलाटांड़ तक पथ संचालन कर बेलाटांड़ बजरंगबली मन्दिर प्रागण में पहुँच कर प्रधानाचार्य बनवारी प्रसाद यादव ने नेताजी की मूर्ति पर मालार्पण कर सांस्कतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कर नेता जी की जीवनी की जानकारी दी विद्यालय के छात्र छात्रों ने कई देशभक्ति कार्यक्रम कर ग्रामीणों को मुग्ध किया ।मौके पर विद्यालय के आचार्यगण जनार्दन प्रसाद यादव, सुभाष मंडल, सुधीर जसवाल, गोविंद सिंह, बालमुकुंद सिंह, सुभाष सिंह, लक्ष्मण सिंह, नकुल सिंह, कौशल सिंह, बबलू मुर्मू आदि मौजूद थे।

महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई .इस अवसर पर विद्यालय में दोनों खंडों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए विद्या मंदिर खंड में शिवनाथ झा डमरू धर सिंह विकास पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं प्रवचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शिशु मंदिर खंड में प्रधान अध्यापक शिव कुमार चौधरी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी छवि कुमारी ,अनूप कुमार राय, रिया कुमारी , वर्षा कुमारी ने नेता जी की जीवनी उनके कार्य स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए. सृष्टि कुमारी ,दीया पांडे, श्रेया कुमारी, निरंजन यादव तथा कुंदन कुमार ने देश भक्ति गीत गाकर सबको सम्मोहित कर दिया शिव कुमार चौधरी ने कहा कि नेताजी में अद्भुत साहस और चतुर था वह हौसले की प्रतिमूर्ति थे शिवनाथ झा ने कहाँ की किसी भी व्यक्ति के निजी जीवन से बड़ा देश होता है जब व्यक्ति मिलते हैं तब जाकर कहीं देश खड़ा होता है .श्री विकास पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आज नेताजी और प्रसांगिक हो हो गए हैं क्योंकि देश में ही देशद्रोहियों द्वारा देश को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है .वाद्य यंत्रों पर प्रेम कुमार शर्मा, विजय कुमार पांडे, मयंक रजक ने संगत की सूरज कुमार गुप्ता ने छायांकन का कार्य संभाला नैना कलबलिया और गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया मौके पर सैकड़ों बच्चों और दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे. विद्यालय के बच्चों ने नेताजी को याद कर संकल्प लिया।

नेताजी की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

राहुल अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में स्वाधीनता के महानायक नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर गुरुवार को इंस्पायर क्लासेस परिसर में संविधान से संबंधित क्वीज (प्रश्नोत्तरीय) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमें विभिन्न विद्यालय के दर्जनों प्रतिभागी शामिल हुये । सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर केन्द्र के संरक्षक धनंजय प्रसाद ने विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि स्वधीनता संग्राम के महानायक थे नेताजी । नेताजी को हार स्वीकार नहीं थी ।जीत के प्रति उनकी गहरी आस्था थी । पूरीदुनिया में मनुष्य की गरिमा और उसकी आजादी का परचम लहराने वाले थे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ।अन्याय के साथ समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है उनका ऐसा मानना था । तत्पश्चात प्रतियोगिता संपन्न हुआ । जिसमें प्रथम स्थान अमित आनंद महेंद्र मुनि शिशु विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान आयुष आनंद , इंस्पायर क्लासेस , तृतीय स्थान हसन रजा , मदर इंटरनेशनल ने प्राप्त किया । । इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका अभिषेक कुमार गौरव ,भुमन्यु कुमार, सौरभ व शुभम कुमार ने निभाया । प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले तीन सफल प्रतिभागियों को अनुमंड़ल राजकीय के अवसर पर 26 जनवरी को डाक बंगला मैदान में पुरस्कृत किया जाएगा।

Last updated: जनवरी 24th, 2020 by Ram Jha