मदनाडीह बस्ती के रहने वाले सुरेश सिंह के भतीजों ने चाचा को दी जान से मारने की धमकी। चाचा ने भतीजों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस मामले की जाँच कर रही है। चाचा ने अपनी शिकायत पत्र में लिखा है कि पिछले पच्चीस तीस सालों से चाय नास्ते की दुकान चला रहा है। हाथ में चोट लगने के कारण अब वह दुकान नहीं चला पा रहा है। वह दुकान भाड़े पर देना चाह रहा है।
इसकी जानकारी उनके भतीजा चंदन सिंह व कुंदन सिंह को होने पर वे दोनों उसके घर पर आये और दुकान छोड़ने की बात कही नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी।
कुंदन सिंह ने कहा कि हमलोगों पर झुठा आरोप है। ये दुकान दादा की संम्पति है।जिसमें सभी का हक है। दुकान स्वयं चाचा चलाए कोई आपति नहीं है। किराए पर दिये जाने का विरोध किए थे।
Last updated: सितम्बर 28th, 2019 by