Site icon Monday Morning News Network

जन्मदिवस पर याद किए गए चाचा नेहरू

कांग्रेस नेता तरुण राय

देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू के 129वां जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दुर्गापुर के विभिन्न क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दुर्गापुर गेस्ट हाउस के समीप चाचा नेहरू की प्रतिमा के समक्ष पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस की ओर से बुधवार की सुबह को स्टील हाउस के समक्ष जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. इस मौके पर पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

दूसरी तरफ काशीराम में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्मृति भवन में जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और वहाँ से चित्रालय गोलाई के समीप जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर जाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता तरुण राय, पूर्णेन्दु पांडा, शरमिता पांडा, राणा सरकार सहित महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.

भगिनी सिस्टर निवेदिता मेमोरियल सोसायटी की ओर से सुबह को मिशन चैरिटी में जाकर इंचार्ज के हाथ में वस्त्र और फल तथा छोटे-छोटे बच्चों के खाने की सामग्री प्रदान की गई. तरुण राय ने बताया कि यह संस्था 10 वर्षों से कार्य करते आ रही है. इसके अलावा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जाँच शिविर आदि सामाजिक कार्यों में जुड़ी रहती है.

Last updated: नवम्बर 14th, 2018 by Durgapur Correspondent