Site icon Monday Morning News Network

बंजेमारी ईसीएल कॉलोनी में गन्दगी का अम्बार

एक और पूरे देश में जहाँ कोरोना का आतंक मचा हुआ है, और दूसरी ओर देश प्रधानमंत्री की स्वक्षता अभियान की रुपरेखा, ऐसे में दोनों का मखोल उड़ाने वाला और कोई नहीं केंद्र सरकार की संस्था ईसीएल ही है ।

ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलियरी कॉलोनी की सड़क से लेकर नालियों में इन दिनों गन्दगी का अम्बार लग चुका है । जिधर भी निहारे सिर्फ कचरा और कचरा,आलम यह है कि कोरोना के आतंक और लॉक डाउन के बाद भी ईसीएल प्रबंधन ने यहाँ कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है ।

स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मन्नू सिद्दीकी ने कहा कि मामले को लेकर कई बार ईसीएल प्रबंधन से शिकायत किया जा चुका है, कोरोना महामारी फैलने के बाद भी ना बिलिचिंग और नाही साफ़ सफाई कराई गयी है । मामले को लेकर बासुदेवपुर पंचायत उप-प्रधान भारत गिरी ने कहा कि बंजेमारी कॉलोनी से सैकड़ों लोगों द्वारा साफ़ सफाई नहीं होने की शिकायत मिली है।

फ़िलहाल कोरोना को लेकर सभी लोग आतंकित है ऐसे में सभी को मिलजुल कर साफ़ सफाई करनी होगी, किन्तु क्षेत्र ईसीएल प्रबंधन का उदासीन रवैया बना हुआ है ।

मामले को लेकर कोलियरी एजेंट मदन मोहन कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी आपके द्वारा मिली है,गुरुवार को सिविल विभाग द्वारा कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ़ सफाई किया जायेगा ।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Guljar Khan