लोयाबाद थाना के समीप आठ नंबर इलाके में बारिश के कारण नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। नगर निगम की लापरवाही के कारण लोगों को नाली के गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। यह इलाका नगर निगम के वार्ड नंबर आठ के अंतर्गत पड़ता है। नाली का पानी घर में घुसने से लोग काफी नाराज है।
लोग नगर निगम को कोस रहे है। उनका कहना है कि निगम के लोगों से कई बार इसकी शिकायत की गई परंतु निगम द्वारा नाली की सफाई नहीं कराई जाती।बारिश के दिनों में नाली का सारा गंदा पानी रास्ते में भर जाता है, यहाँ तक की घरों नाली का पानी घरों के अंदर घुस जा रहा है। बताया जाता है कि लोयाबाद थाने के समीप एक बड़ा नाला बना हुआ है, बारिश की वजह से नाला पूरा भर गया है। नगर निगम द्वारा नाले की सफाई नहीं कराई जा रही है, जिस कारण नाले का गंदा पानी बाहर बह रहा है। लोयाबाद आठ नंबर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है।