Site icon Monday Morning News Network

लापरवाही: डैम के जलाशय में उतरना खतरनाक और गैरकानूनी, सीआईएसएफ नदारद

कल्याणेश्वरी/मैथन। बंगाल-झारखंड की सीमा पर स्थित मैथन डैम(बांध)की दोंनो और उतरना अथवा प्रवेश करने को डीवीसी प्रबंधन एवं सुरक्षा बल सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से आम जनों के लिए शुरूआत से ही प्रवेश निषेध की श्रेणी में रखा गया है। यानि आप मैथन बांध से होकर आवागमन तो कर सकते है किंतु डैम की दोनों और अनाधिकृत प्रवेश नहीं कर सकते। इतना ही नहीं गेट एरिया के नजदीक नाविकों को भी जाना मना है, बाकायदा डीवीसी प्रबंधन और सीआईएसएफ ने जगह-जगह इसके लिए चेतावनी भरा शाइन बोर्ड लगा रखा है।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से रात्रि 10 बजे से आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है। इतने सारे नियम कानून और प्रतिबंध और सुरक्षा के इंतेजाम अब समय के साथ धूमिल हो रही है। जहाँ तस्वीर में साफ देखा जा सकता है, दो युवक डैम की चारदीवारी लांघ कर जलाशय तक पहुँच गया है, पास ही चेतावनी लिखा बोर्ड भी है, किन्तु कोई रोकने टोकने वाला कोई नहीं है, तस्वीर रविवार सुबह की है। हालांकि जानकारों की मानें तो बांध से पूर्व में कई लोगों ने आत्महत्या और आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। जिसके बाद डीवीसी प्रबंधन ने गेट एरिया के नजदीक ग्रिल का सुरक्षा घेरा लगा दिया, जिसके बाद ऐसी घटनाओं में कमी आई है। किंतु दूसरी ओर आज भी उतना ही खतरनाक है। ऐसे परिस्थितियों से निपटने के लिए सीआईएसएफ को तैनात किया गया है। अलबत्ता सुस्त रवैया के कारण वाहन पार्किंग और ऐसी दृश्य आम बात हो चुकी है।

Last updated: मई 8th, 2022 by Guljar Khan