Site icon Monday Morning News Network

हैट्रिक की ताल ठोक रहे ढुल्लू समर्थक तो जलेश्वर समर्थक को ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका

लोयाबाद बढ़ती सर्द मौसम में बाजार में चाय की चुस्की के साथ चुनाव के समाप्त होते ही कौन जितेगा कौन हारेगा इस बात की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई कहता है कि यदि इस बार इवीएम मशीन में कोई गड़बड़ी नहीं कि गई तो कॉंग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो को जीतने से कोई रोक सकता । कोई कह रहे हैं कि इस बार हर क्षेत्र से जलेश्वर को काफी साइलेंट वोट पड़ा है। वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि विधायक ढुल्लू इस बार हैट्रिक करने जा रहे हैं।

भाजपा नेता प्रकाश नोनिया व दिनेश रवानी का कहना है कि इस बार विधायक को तीसरी बार जितने से कोई रोक नहीं सकता है। 2014 में करीब तीस हजार वोट से जीते थे लेकिन इस बार वे और अधिक मतों से जीतेंगे। इस बार जलेश्वर महतो की राजनीतिक जीवन समाप्त हो जाएगा।

राम रहीम के नाम से चर्चित कॉंग्रेस नेता मो० असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ने कहा कि इस बार बाघमारा विधानसभा में परिवर्तन का लहर चला है। इस बार जलेश्वर महतो की जीत पक्की है। लोग इस बार गुंडागर्दी व आतंक के खिलाफ मतदान किया है। जलेश्वर महतो के जितते ही बाघमारा में शासन का राज स्थापित हो जाएगा।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2019 by Pappu Ahmad