Site icon Monday Morning News Network

मेयर जितेंद्र तिवारी की उपस्थिति में लगभग सौ कार्यकर्ताओं ने थामा तृणमूल कॉंग्रेस का दामन

रानीगंज। काली तल्ला में ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सीपीएम एवं बीजेपी को छोड़कर लगभग एक सौ कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कॉंग्रेस का दामन थामा ।

इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल लोग शांति अमन से भाईचारा के साथ रहते हैं । पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी वर्ग धर्म के लोगों को लेकर चलने में अपना विश्वास रखती हैं और तृणमूल कॉंग्रेस का उद्देश्य माँ, माटी, मानुष इसी उद्देश्य पर है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने काम किया है और काम के बदौलत हम जनता के पास जाएँगे । जनता का विश्वास हम लोगों के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसका प्रमाण आज का कार्यक्रम है।

इस अवसर पर पार्षद सीमा सिंह एमआइसी दीपेंदु भगत तृणमूल नेता संदीप भालोटिया प्रमुख उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कंचन तिवारी ने किए।

Last updated: अक्टूबर 3rd, 2020 by Raniganj correspondent