Site icon Monday Morning News Network

विधायक ने छठ घाट के सौन्द्रियकरण की बात कही, चैंबर ने व्रतियो के लिए लगाया शिविर

वक्तव्य देते विधायक उज्जवल चटर्जी

नियामतपुर सार्वजनिक छठ पूजा कमिटी द्वारा आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम के धर्म मंच का उद्घाटन सोमवार को प्रथम अर्ध्य के बाद संध्या बेला में कुल्टी विधायक उज्जल चटर्जी के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ. सर्वप्रथम सीताराम बाबा ने साल उढाकर एवं विरेन्द्र सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर विधायक को सम्मानित किया.

विधायक उज्जल चटर्जी सभी को छठ पूजा का शुभकाभना देते हुए सरोवर में चारों तरफ से सिढी बनाने और सुर्य मंदिर को आने वाले एक वर्ष के भीतर सौदर्यकरण करने की बात कही. उन्होंने कहा छठ पूजा के हर वर्ष बढते श्रद्धालुओं के मद्देनजर सिढी घाट को चारों दिशाओ में बनाने का काम शीघ्र आरंभ किया जाएगा. इसके साथ ही लाईंट की भरपूर व्यवस्था की जाएगी. इस छठ घाट में इससे पहले भी उज्जल चटर्जी का सहयोग मिल चुका है. इस मौके पर सीताराम बाबा, विरेन्द्र सिंह, शुशील डोकानिया, अशोक सिंह, कार्तिक बर्णवाल आदि उपस्थित थें.

दूसरी ओर आस्था का महापर्व छठ पूजा पर पर्वरतिनियो और श्रद्धालुओं के लिये नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तरफ से गर्म दुग्ध मेवायुक्त निःशुल्क सभी को पिलाया गया. सुबह ठंड के बेला में सभी श्रद्धालुओं ने लाईन में खडे होकर दुध का आनंन्द उठाया. लोगों ने इस कार्य को खूब सराहा. लोगों में खूब खुशिया देखी गयी. सचिव गुरविंदर सिंह और अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा बढते भिड को देखते हुए आने वाले वर्ष में जलेबी नाश्ता और हर तरह का स्टाॅल लगाया जाएगा जो बिल्कुल मुफ्त होगा. इस कार्यक्रम में निर्मल गुप्ता मद्धेशिया, शुभाष डोकानिया, संदीप छापरिया, संजय दास, प्रकाश विश्वकर्मा, किशोर पटेल, मुरारी सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया.

Last updated: नवम्बर 14th, 2018 by News Desk