Site icon Monday Morning News Network

नशा के खिलाफ पूरा सामाज हो एकजुट

नियामतपुर पुलिस ने निकली जागरूकता रैली

नियामतपुर -नशीली पदार्थो की बिक्री में इजाफा और तेजी से लोगों को आदि होता देख आज पूरा विश्व चिंतित है. इससे निजात पाने को लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थायें लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, तो पुलिस-प्रशासन भी अपने स्तर पर इसे रोकने के प्रयास में जुटी है. आज पूरी दुनियाँ अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मना रहा है और इसी क्रम में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कम्श्नरेट द्वारा भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी पुलिस के नेतृत्व में एक नशा विरोधी जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली नियामतपुर फांड़ी परिसर से शुरू हुई और नियामतपुर मोड़ होते हुए लच्छीपुर में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान लिफ्लेट बाँटकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर एडीसी (वेस्ट) अनामित्रा दास, सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सुबीर कुमार चौधरी, कुल्टी पुलिस निरीक्षक राजू स्वर्णकार, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, आसनसोल नगरनिगम के एमआईसी मीर हाशिम, नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविदर सिंह, भाजयुमो नेता संतोस वर्मा, कांग्रेस नेता मोoसिराजुल, समाजसेवी निर्मल गुप्ता समेत मॉडन पब्लिक स्कुल, ग्रीन पॉइंट स्कुल, पीस पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल थे. आज के कार्यक्रम के संचालक नियामतपुर पुलिस प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा कि पुलिस अपने स्तर से हरसंभव प्रयास करती है कि नशीली पदार्थो का सेवन ना हो, लेकिन अकेले पुलिस के प्रयास से इस दानव को रोकना कठिन है, इसे अभियान मान कर सभी को इसमें शामिल होना होगा. उन्होंने कहा कि नशा हमारे युवा पीढ़ी को नष्ट कर देंगे, जो हमारे देश का भविष्य है, इसलिए सभी से आग्रह है कि नशीली पदार्थो के खिलाफ आवाज उठाईये और जहाँ कही भी इसका उपयोग होता देखे तुरंत पुलीस को जानकारी दीजिये. उन्होंने कहा कि आज बहुत से ऐसे युवा थे जो नशे के आदि थे, जिन्हे नशामुक्ति केंद्र के सहयोग से दोबारा सभ्य समाज में जीने का अवसर प्राप्त हुआ है.

Last updated: जून 26th, 2018 by News Desk