Site icon Monday Morning News Network

विद्रोही कवि काजी नजरुल जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

दुर्गापुर -शिल्पांचल सहित विभिन्न इलाकों में विद्रोही कवि काजी नजरुल कि जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सिटी सेंटर सिनेमा हॉल के समीप रोटरी में नजरुल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी गई. जहाँ मुख्य रूप से नगर निगम की उप- मेयर आनंदिता मुखर्जी सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे. बारी- बारी से सभी ने कवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. सागरभंगा तृणमूल पार्टी कार्यालय के समीप 29 नंबर वार्ड कमेटी की ओर से जयंती का पालन किया गया. जहाँ वार्ड पार्षद सुनील चटर्जी के नजरुल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. सुनील चटर्जी ने कहा कि विश्वकवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर के समान ही काजी नजरुल को सम्मान दिया जाता है. अंग्रेजो के खिलाफ काजी नजरुल ने विद्रोही लेखनी से देश की जनता को एकजुट कर देशभक्ति के लिए प्रेरित किया था. मौके पर कमेटी के दुलाल दुलाई, सजल नन्दी, अतनु चटर्जी ,चिन्मय आदि गोस्वामी मौजूद थे.

Last updated: मई 26th, 2018 by Durgapur Correspondent