Site icon Monday Morning News Network

भामुरिया पूजा पंडाल का अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने किया उद्घाटन

उपस्थित शिल्पा शेट्टी, मंत्री एसआर महतो व विधायक पीसी बाउरी

नितुरिया -भामुरिया ने पूरे देश में पुरुलिया जिला को एक नयी पहचान दी है, जिले के लोग इसके लिए हमेशा आभारी रहेंगे. ये बातें राज्य मंत्री शान्ति राम महतो ने शनिवार की देर संध्या भामुरिया बाथनेश्वर सार्वजनीन दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में कही. मंत्री श्री महतो ने कहा कि पूरे बंगाल में जितने भी बड़े पूजा का आयोजन हो रहा है, उसमें भमुरिया का नाम भी शामिल है, प्रत्येक वर्ष भमुरिया ने भव्य पूजा का आयोजन किया,जिसके कारण ही आज पूरे देश में पुरुलिया जिला की एक अलग पहचान बन पाई है.

लोगो का अभिवादन करती अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

उल्लेखनीय है कि भमुरिया बथेश्वर दुर्गापूजा समिति जिलेभर में कई वर्षों से सर्वश्रेष्ठपूजा अवार्ड हासिल करती रही है. आयोजको द्वारा हर साल नामी-गिरामी और प्रख्यात हस्तियों द्वारा पूजा पंडाल का उद्घाटन कराया जाता है. इस बार पूजा पंडाल का उद्घाटन मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने की. इसके अलावे सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमो का भी आयोजन होता है.

भमुरिया बथेश्वर पूजा कमिटी की एक खासियत यह भी है कि पूजा के दौरान यहाँ लाखों दर्शनार्थी आते है, लेकिन उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है. यानि आयोजको द्वारा सुरक्षा और सुविधा की तमाम व्यवस्थाये की जाती है और इतने बेहतर तरीके से सुव्यवस्थित होता है कि महिला, पुरुष और बच्चे सभी काफी आनंदित व सुलभ तरीके से पूजा और मेला का लुत्फ़ उठाते है.

इतना भव्य पूजा का आयोजन और उचित व्यवस्था के कारण ही भमुरिया बथेश्वर पूजा कमिटी ने अलग पहचान बनाई है. जिसके कारण प्रत्येक वर्ष पुरुलिया समेत आसपास के जिले में यहाँ की दुर्गापूज की चर्चा होने लगती है और सभी का ध्यान भमुरियाँ की ओर आकर्षित होता है. इस बार कोलकाता के प्रख्यात शिल्पकार रूप चंद कुंडू ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के तर्ज पर आदिवासी समुदाय के परिवेश को पूजा पंडाल के माध्यम से परिकल्पित किया है. यहाँ आकर आपको अनुभव होगा कि आप सच में किसी आदिवासी गाँव में है.

 

पूजा अनुष्ठान के दौरान जरूरतमंदों में नए वस्त्र बाँटना, रक्तदान शिविर का आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इस पूजा में चार चाँद लगाने का काम करती है. शनिवार की देर संध्या पूजा पंडाल का उद्घाटन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने फीता काटकर किया. इस दौरान शिल्पा ने मंच से लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं अन्य शहरो व देशो में गई हूँ, लेकिन भमुरिया की अलग खूबी है, यहाँ लोग काफी अच्छे है एयर वातावरण शुद्ध है.

मैंने सोचा भी नहीं था कि भमुरिया जैसे छोटे जगह में इतना भव्य दुर्गापूजा का आयोजन होता है, मैं यहाँ आकर अपने आप को धन्य महसूस कर रही हूँ. मौके पर अतिथि के रूप में मंत्री शांति राम महतो के अलावे रघुनाथपुर विधायक पूर्ण चंद्र बाउरी, पुरुलिया सभाधिपति सुजॉय बनर्जी, कमिटी के सचिव हीरालाल माजी,

शिल्पकार रूप चंद कुंडू, जिला परिषद से नियति महतो, सरिता तुरी, सुमित्रा बाउरी, पंचायत समिति की अध्यक्षा सरस्वती सोरेन एवं समाजसेवी गौतम रॉय, चित्रा बनर्जी, शेख रहीम आदि उपस्थित थे. सभी अतिथियों को कन्या श्री के तहत सम्मानित किया गया.

Last updated: अक्टूबर 14th, 2018 by News Desk