Site icon Monday Morning News Network

फ्रेंड्स क्लब का स्थापना दिवस समारोह

फ्रेंड्स क्लब की ओर से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ। प्रमुख समाज सेवी एवं स्पोर्ट्स एसेम्बली के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने इंस्टॉलेशन ऑफिसर की भूमिका अदा करते हुए वर्ष 2019-20 की नई कार्यकारिणी कमिटी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया। उन्होंने कहा कि फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज के सदस्य विगत 15 वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

शहर को साफ सुथरा और हरा भरा रखना एवं लोगों को पर्यावरण से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन करके निरंतर जागरूक करते आ रहे हैं। शहर के प्रत्येक नागरिकों के जन्मदिन या सालगिरह पर उपहार के रूप में एक पौधा देने की परंपरा इस संस्था के द्वारा शुरू की गई थी एवं उस पौधे की देखभाल का दायित्व भी लोगों को दी गई।

मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष शरद जगनानी, सचिव महेंद्र बगड़िया, उपाध्यक्ष महेश पतिसरिया समेत दलजीत सिंह, अमित भूत, चंदन केसरी एवं कमिटी के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया। मुख्य अतिथि में उपस्थित आनंदलोक अस्पताल के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देब्येंदु दास ने संस्था के सेवेन स्टार अवार्ड पाने वाले सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में इस संस्था के सदस्य अभूतपूर्व कार्य कर रहे है। पौधारोपण और उसकी देखभाल करके मिशाल कायम की है। मौके पर वेलेंटाइन डे कार्यक्रम के तहत शिल्पाचल के प्रसिद्ध कलाकार मनहर व्यास एवं टीम के द्वारा ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें फ्रेंड लेडी एवं पुरुष सदस्यों ने नृत्य संगीत में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन फ्रेंड सदस्य अरुण भारतीय ने किया।इस दौरान पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

Last updated: फ़रवरी 15th, 2019 by Raniganj correspondent