Site icon Monday Morning News Network

बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से लैस आसनसोल-चेन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डीआरएम ने दिखाई हरी झंडी

ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीआरएम आसनसोल

आसनसोल -आसनसोल रेल मंडल ने हमेशा रेलवे यात्रियों को आरामदायक और सुखद यात्रा प्रदान करने का प्रयास किया है। इसी के तहत आसनसोल रेल मंडल प्रबन्धक पीके मिश्रा से प्रेरित होकर और कैरेज एवं वैगन विभाग के प्रयास से आसनसोल-चेन्नई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12376/12375) में अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए आसनसोल मंडल के महत्त्वाकांक्षी परियोजना के रूप में उच्चतम स्तर तक उन्नयन किया गया है। सवारी एवं माल डिब्बा के दो वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए डीआरएम पी.के.मिश्रा ने कहा कि आसनसोल से खुलने वाली दो अन्य गाड़ियाँ आसनसोल-मुबंई (12361/12362) एक्सप्रेस तथा आसनसोल-गोंडा(13509/13510) एक्सप्रेस का भी शीघ्र ही नवीनीकरण किया जाएगा तथा आसनसोल-अग्निवीणा एक्सप्रेस (12342/12341) को कुछ ही सप्ताह में एल.एच.बी कोच में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

मौके पर आर.के.बर्नवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक) और अन्य शाखा अधि‍कारीगण उपस्थि‍त थे। यात्रियों के लिए प्रदान की गई अंतर्राष्ट्रीय मानकों की विभिन्न सुवि‍धाओं से युक्त यह ट्रेन 26 सितम्बर, 2018 से चलेगी। यात्रियों को अतिरिक्त आराम पहुँचाने के लिए कंबलों के लिए स्कीन फ्रैडली फैब्रिक से बने कवर की व्यव्स्था की गई है। तकियों को सेल्युलोसिस फाइबर से बने डिसपोसेबल कवर (एक बार व्यहार हेतु) युक्त किया गया है, जो पर्यावरण तथा चमड़े को नुकसान नहीं पहुँचाते। उच्च गुणवत्ता वाले हाई ग्लॉस पेंट से सभी डिब्बों के भीतर एवं बाहर पूरी तरह से पेंट किया गया है। प्रसन्नतादायक रंग से शौचालय के दीवारों को पर्यावरण को नुकसान न पहुँचाने वाले पेंट से रंगा गया है। डोर वेस्टुबुल एरिया की दीवारों को खूबसूरत बनाने के लिए विनायल शोट से ढका गया है।

निर्दिष्ट समय को देखने के लिए दरवाजे के पास प्रवेश प्वाइंट पर गाड़ियों के समय सारणि को लगाया गया है। डिब्बों के अन्दर ड्यूरेबेल फ्रेमों के साथ तथ्य आधारित तस्वीरों को लगाया गया है। शौचालय में यात्रियों को सुविधा पहुँचाने तथा पानी को बचाने के लिए हेल्थ फैसेट उपलब्ध कराए गए है। यात्रियों को सुविधा पहुँचाने के लिए शौचालय में स्टील के कूड़ादान, उन्नत फोम फ्लो नल तथा टिसू पेपर होल्डर की व्यवस्था की गई है। यात्रियों के लिए उन्नत स्वास्थ्यकर पोलिस किया हुआ वाश बेसिन, विकलांग यात्रियों के आसानी से अपने शीट तक पहुँचने के लिए ब्रेल साइनेज में सीट नंबर तथा सूचना बोर्ड की व्यवस्था की गई है। यहाँ तक कि कम प्रकाश में देखे जाने के लिए भी डिब्बों पर रेट्रो रिफ्लैक्टिव गंतब्य तथा बेली बोर्ड की व्यवस्था, कोच के अन्दर खूबसूरती के लिए एस्ले एरिया में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की व्यवस्था, शौचालय के सूखा, स्वच्छ तथा स्वास्थ्यकर रखने के लिए ड्यूरो वाईप रबर मैट की व्यवस्था की गई है।

Last updated: सितम्बर 26th, 2018 by News Desk