Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 125 केवी के जेनेरेटर का उद्घाटन

फीता काटकर जेनेरेटर कक्ष का उद्घाटन करते हुये पत्रकार विमल देव गुप्ता एवं अन्य अतिथि

रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में 125 केवी के लगाए गए जनरेटर का उद्घाटन गुरुवार को रानीगंज के वरिष्ठ पत्रकार विमल देव गुप्ता ने फीता काटकर किया। अवसर पर पत्रकार राजा बनर्जी, रानीगंज गौशाला के अध्यक्ष ललित खेतान, दीपक कालोटिया, महावीर व्यायाम समिति के अध्यक्ष प्रकाश जाजोदिया, सचिव रवीन्द्र डालमिया ने नारियल फोड़कर इस जनरेटर का वैदिक रीति से उद्घाटन किया।

ओपीडी कक्ष का उद्घाटन करते हुये रानीगंज के व्यवसाई राजकुमार सराफ़ एवं अन्य अतिथि

रानीगंज अस्पताल में सौंदर्यीकरण किए गए ओपीडी कक्ष का उद्घाटन रानीगंज के व्यवसाई राजकुमार सराफ़ तथा उनके परिवार के सदस्यों ने फीता काटकर किया। मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के सचिव राजेंद्र प्रसाद खेतान, प्रबंधकीय कमिटी के सदस्य राजीव झुनझुनवाला, अरविंद सिंघानिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सचिव राजेंद्र प्रसाद खेतान ने बताया कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल में अंचल के प्रसिद्ध व्यवसाई नारायण अग्रवाल के द्वारा प्रदान की गई राशि से 125 केवी का जनरेटर लगाया गया है।

इस जनरेटर से अस्पताल के सभी विभाग सहित लिफ्ट को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि रानीगंज के व्यवसाई राजकुमार शराफ़ ने अपने पिता महावीर प्रसाद शराफ़ की स्मृति में ओपीडी कमरे का सुंदरीकरण कराया है। इनके बड़े भाई विजय सराफ का भी अस्पताल में काफी वर्षों तक योगदान रहा है । उन्होंने बताया कि अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा लोगों को कम खर्च में प्राप्त हो, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन प्रयत्नशील है।

इस इलाके में गरीबों के लिए एकमात्र अस्पताल : विमल देव गुप्ता

विमल देव गुप्ता ने कहा मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है,जहाँ पर गरीबों का इलाज अति निम्न शुल्क अथवा जरूरत पड़ने पर निःशुल्क इलाज भी किया जा सकता है। पर बीते दिन जिस प्रकार एक रोगी की मृत्यु के पश्चात अस्पताल प्रबंधन को 5 लाख की राशि मुआवजे के रूप में चुकानी पड़ी, वह काफी दुःखद विषय है एवं भविष्य में इस तरह की घटना ना घटे इसका हम सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रानीगंज के दाताओं द्वारा प्रदत राशि से चलती है एवं इस प्रकार से मुआवजा दिए जाने से अस्पताल आर्थिक ढांचा कमजोर हो जाएगा।

Last updated: जनवरी 3rd, 2019 by Raniganj correspondent