Site icon Monday Morning News Network

कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष बनने पर तरुण राय का भव्य स्वागत

शुक्रवार की सुबह को एमएएमसी इलाके वर्कर्स यूनियन कॉंग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष तरुण राय को कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉंग्रेस नेता स्वपन मित्रों, निर्मल नियोगी, अनिल विष्णु, उपेंद्र नाथ तिवारी, गौरी शंकर भट्टाचार्य, सुभाष माईतीक्ष, वासुदेव कर्मकार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सपन मित्रा ने बताया कि प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा पश्चिम बर्द्धमान जिला कॉंग्रेस को ध्यान में रखते हुए नए युवा नेता तरुण राय को जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया है।

हम लोगों को भी काफी खुशी है कि तरुण राय बहुत दिनों से ही कॉंग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं और पार्टी को लेकर उनमें चलने की क्षमता है। हम लोगों ने आज सुबह पार्टी कार्यालय में तरुण राय को फूलों से सम्मानित किया और मौजूद कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें आगे चलने की बधाई भी दी। सपन नियोगी ने बताया कि तरुण राय कॉंग्रेस के लड़ाकू नेता है, जिसमें सभी को लेकर चलने की क्षमता है, हम लोग भी उनका साथ देंगे ताकि कॉंग्रेस पश्चिम बंगाल के साथ दुर्गापुर में भी अपनी पकड़ को बनाए रखें।

तरुण राय ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि धन्यवाद देने से नहीं होगा हम लोगों को एक साथ मिलकर लड़ाई करनी है, क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में दीदी की सरकार दोनों ही कॉंग्रेस को हटाने में लगे हुए हैं, मगर हमारे नेता राहुल जी नरेंद्र मोदी जी पर विभिन्न सभाओं में हमला बोल रहे हैं, अपने बातों के द्वारा जिससे मोदी घबराकर गए हैं और सीबीआई ईडी, इनकम टैक्स आदि को सहारा लेकर विभिन्न नेताओं को डराने की कोशिश में लगे हुए हैं।

प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर सीबीआई लगा रखा है, ताकि प्रियंका राजनीति में ना उतरे, मगर हमारी कॉंग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी भी अब मैदान में उतर गई है। अब कॉंग्रेस का मनोबल और ऊंचा बढ़ गया है, हम लोग के साथ अब धीरे-धीरे सभी दलों से कर्मी कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।

2019 में राहुल जी की जीत होगी और हम लोग राहुल जी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसी पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं। दुर्गापुर में कांग्रेस जो बैठ गई थी अब धीरे-धीरे फिर कांग्रेस कार्यकर्ता जुट रहे हैं, सभी को लेकर हम चलना चाहते हैं जिसको लेकर विभिन्न जगहों पर बैठक भी की जा रही है और समर्थन भी मिल रहा है।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2019 by Durgapur Correspondent