Site icon Monday Morning News Network

34 लाख मैट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य

महाप्रबंधक एके झा

पांडेश्वर -पांडेश्वर क्षेत्र के नये महाप्रबंधक अरुण कुमार झा को आने के बाद क्षेत्र की कोयला उत्पादन की स्थिति पिछले वर्ष की अपेक्षा अच्छी तो है, लेकिन कोयला उत्पादन लक्ष्य इतना ज्यादा है कि क्षेत्र को जोर लगाना होगा. तभी क्षेत्र अपने मुकाम तक पहुँच कर नफा नुकसान को बराबर कर पायेगा. पिछले वर्ष के अपेक्षा चालू वितीय वर्ष 2018.2019 पांडेश्वर क्षेत्र को 34 लाख मैट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. जबकि पिछले वर्ष में क्षेत्र को 29 लाख मैट्रिक टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. जो पूरा नहीं हो सका था.

लेकिन चालू वितीय वर्ष में क्षेत्र की स्थिति अच्छी होने के साथ अभी तक पांडेश्वर क्षेत्र ने लगभग 9 लाख मैट्रिक टन कोयला उत्पादन कर लिया है. जबकि बाकी बचे महीनों में मार्च अंत तक पांडेश्वर क्षेत्र को 25 लाख मैट्रिक टन कोयला हरहाल में उत्पादन करना होगा. तभी क्षेत्र की हालत में सुधार के साथ नफा नुकसान बराबर रहेगा. क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा को अभी आये 3 महीना ही हुआ है और उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य को दर्शाने के साथ फटकार भी लगा रहे है और उनकी मेहनत सोच के साथ कार्य करने की क्षमता को देखकर लगता है कि पांडेश्वर क्षेत्र चालू वितीय वर्ष में कोयला उत्पादन में अच्छा करेगा.

Last updated: अगस्त 28th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent