Site icon Monday Morning News Network

नए जीएम का निर्णय तो सीएमडी ही करेंगे

ईसीएल कर्मी हुए बेरोजगार

सोनपुर बाजारी के महाप्रबंधक मनोज कुमार का तकनीकी निदेशक का चयन होने के बाद से ही सोनपुर बाजारी के नये जीएम को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी. अब एक बार फिर नये जीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कोई सलानपुर क्षेत्र के जीएम अनुराग कुमार को सोनपुर बाजारी का अगला जीएम घोषित कर रहा है, तो कोई पांडेश्वर क्षेत्र के जीएम एके झा का नाम ले रहा है.

कनुसतोरिया, केन्दा, झांझरा, समेत अन्य क्षेत्रों के जीएम का नाम भी सोनपुर बाजारी परियोजना के लिये चल रहा है. लेकिन सूत्रों की माने तो सोनपुर बाजारी परियोजना का अगला जीएम कौन होगा? यह सिर्फ सीएमडी पीएस मिश्रा ही जानते है. किसी निदेशक मण्डली को भी मालूम नहीं है कि मनोज कुमार को जाने के बाद जीएम कौन होगा? सीएमडी स्वच्छ छवि और कर्मठ होने के साथ ही योग्य अधिकारी को ही सोनपुर बाजारी का दायित्व सौंपने के लिये तैयार है.

क्योंकि जिस तरह से कोयला की कमी को लेकर मंत्री से लेकर कोल इंडिया चेयरमैन तक उत्पादन बढ़ाने को लेकर दबाव बना रहे है, उसमें ईसीएल में सोनपुर बाजारी परियोजना उत्पादन में अव्वल है और उसे और बढ़ाने के लिये एक अच्छे जीएम की आवश्यकता सोनपुर बाजारी को होगी.

Last updated: नवम्बर 27th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent