Site icon Monday Morning News Network

पुलिस और जनता के बीच सम्बन्ध हुए पहले से बेहतर – मैनुल हक़

वक्तव्य रखते फाड़ी प्रभारी मैनुल हक़

नवनियुक्त फांड़ी प्रभारी का स्वागत

रानीगंज -पुलिस और जनता के संबंधो में मधुरता लाने को लेकर न्यू स्टार क्लब ने पंजाबी मोड़ एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान नवनियुक्त फांड़ी प्रभारी मैनुल हक़ का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया. इस दौरान फांड़ी प्रभारी श्री हक ने यातायात जागरूकता को लेकर एडीपीसी द्वारा चलाई जा रही सेफ ड्राइव-सेव लाइफ की जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से यात्रा सुरक्षित रहती हैं. उन्होंने कहा कि खासकर दोपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें, ट्रैफिक नियमों को पालन करते हुए वाहन के सटीक कागजात अपने साथ हमेशा रखें.

पुलिस और जनता में बेहतर सम्बन्ध

इसके अलावा उन्होंने पुलिस तथा जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बात कहते हुए कहा एक समय था जब पुलिस को देख कर लोग डी डर जाते थे, लेकिन आज परिस्थितियाँ बदली है और पुलिस एव जनता के सम्बन्ध बेहतर हुए है. चूँकि पुलिस भी समाज का एक हिस्सा है, इसलिए मिलजुल कर ही समाज में बढ़ते अपराध को रोका व कम किया जा सकता है. पुलिस के इस कार्य में जनता का सहयोग भी अति-आवश्यक है. इस अवसर पर अंचल के टीएमसी कार्यकर्ता सदन सिंह, न्यू स्टार क्लब के राजेश पासवान, आलोक शर्मा, नौशाद आलम, राजा बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Last updated: जुलाई 12th, 2018 by Raniganj correspondent