Site icon Monday Morning News Network

व्रतियो की सुविधा को देखते हुए नये छठ घाट का उद्घाटन

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड संख्या 16 के झंडा बाद स्थित मोड़ के समीप छठ पूजा के अवसर पर एक नया तालाब बनाया गया. जिसका नाम श्री श्री महा छठ वेलफेयर सोसायटी रखा गया है. इस तालाब का उद्घाटन दुर्गापुर के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी तथा वार्ड पार्षद सुशील चटर्जी ने फीता काटकर तथा दीप जलाकर किया. इलाके के तृणमूल नेता गुना यादव ने काफी मेहनत कर इसे बनाया है.

अपूर्व मुखर्जी ने महा छठ पर अपने वक्तव्य ने कहा कि यह पर्व हिंदी भाषा के लोग श्रद्धा पूर्वक मनाते हैं. छठ पूजा किस श्रद्धा को देखते हुए बंगाली लोग भी उत्साह से इसमें शामिल होते हैं तथा अनेक बंगाली भी छठ पूजा करते हैं. घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है. कुछ विशेष जगह पर छठ पूजा समिति द्वारा संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है.

16 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता गुना यादव ने बताया कि झंडा बाद के रहने वाले लोगों को तालाब को लेकर काफी परेशानी होती थी. यह देखते हुए तालाब को बनाया गया है. जिसमें पार्षद, पूर्व मेयर समेत इलाके के लोगों की भागीदारी है, तालाब बन जाने से अब झंडा बाद के रहने वाले लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यही श्रद्धा पूर्वक अपना छठ पर्व धूमधाम से मनाएंगे और हम लोगों के तरफ से भी काफी सहयोग किया जाएगा.

इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी अभिषेक मोदी, दुर्गापुर थाना प्रभारी, इलाके के गुणिजन व्यक्ति मौजूद थे. घाट को बहुत सुंदर ढंग से सजाया गया था जहाँ छठ व्रतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. छठ वर्तियों ने कहा कि इस घाट के हो जाने से हम लोगों को काफी सुविधा हुई है, नहीं तो बहुत दूर जाना पड़ता था.

Last updated: नवम्बर 13th, 2018 by Durgapur Correspondent