Site icon Monday Morning News Network

“आयुष्मान भारत” के तहत गोमो में खुला नेत्र चिकित्सा अस्पताल, मरीजों को होगी सहूलियत

गोमो : लोको बाजार गोमो में “आयुष्मान भारत” के तहत नयन आई अस्पताल की शुरूआत की गयी है ।

जानकारी देते हुए अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर नकुल कुमार शर्मा ने बताया कि नयन आई अस्पताल सरकार के “आयुष्मान भारत” योजना से सूची बद्ध है।अब गोमो वासियों तथा आसपास के सभी वर्ग के लोगों को आँखों की समस्याओं के लिए अब धनबाद, रांची, पटना, जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से सूचीबद्ध यह अस्पताल है । अब यहाँ के लोगों को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही मरीजों को मुफ्त दवाईयाँ और मरीजों को लाने और घर तक पहुँचाने की सुविधा भी दी जायेगी ।

नयन आई अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन फेंको पद्धति द्वारा किया जाएगा । इस अस्पताल में सभी तरह की मशीनों की सुविधा, ऑप्टिकल शॉप, एवं मल्टी फोकल लेंस, मोनो फोकल लेंस की सुविधा भी उपलब्ध है ।

अब आसपास के इलाके तोपचांची प्रखण्ड के गोमो, चितरो, खेसमी, हरीहरपुर, कांडेडीह, ब्राह्मण डीहा, बाघमारा, नावाडीह, आदि क्षेत्रों के सभी मरीजों को आयुष्मान भारत के तहत निःशुल्क आँखों की जाँच कर दवाई दी जाएगी ।

इस मौके पर गोमो के समाज सेवी व आजसू के गोमो नगर युवा नेता अमित कुमार दूबे ने कहा कि इस तरह की अस्पताल की यहाँ बहुत जरूरत थी । गोमो के आसपास में दर्जनों गाँव है जो अधिकतर किसान और मजदूर तबके के गरीब लोग हैं । वैसे लोगों को अब बहुत राहत मिलेगा। अब उन्हें आखों की ईलाज के लिए धनबाद, बोकारो जाकर महंगे ईलाज से निजात मिलेगी ।

Last updated: जुलाई 7th, 2019 by Nazruddin Ansari