Site icon Monday Morning News Network

प्रेषण को बढ़ावा देने के लिए इस्को में नई सुविधा

हरी झंडी दिखाकर यार्ड को शुरू करते अधिकारी

बर्नपुर -उत्पादों के प्रेषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस्को स्टील प्लांट में एक नया डिस्पैच यार्ड शुरू किया गया है। यार्ड का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (संकार्य) आर पी मंडल ने कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी श्रीकंठ एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया | फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के सहयोग से विकसित यह यार्ड महीने में 60,000 टन इस्पात को प्रेषण करने की क्षमता रखता है। नया यार्ड संयंत्र के लिए अतिरिक्त लोडिंग और अनलोडिंग अनुभाग के रूप में कार्य करेगा। यार्ड के संचालन से न केवल स्टील संयंत्र से उत्पादों के तीव्र प्रेषण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, बल्कि मिल्स स्टोरेज एरिया में उत्पादों की फिजूल जमाव को कम करने में मदद मिलेगी। इस उपलक्ष्य पर इस्को स्टील प्लांट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि बढ़ते उत्पादन से मेल रखते हुए संयंत्र तेजी से अपनी यातायात और आधारभूत सुविधाओं को बढ़ा रहा है तथा उक्त यार्ड इस ही दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है

Last updated: मई 16th, 2018 by News Desk