Site icon Monday Morning News Network

महाराष्ट्र से हार्डकोर नक्सली को बोकारो सीआरपीएफ ने किया गिरफ्तार

तेनुघाट : सीपीआई(माओ) के पोलित ब्यूरो सदस्य कोबाड गाँधी उर्फ अरविन्द उर्फ राजन उर्फ किशोर उर्फ सुमन उर्फ गुप्ता उर्फ प्रशांत उर्फ नरसिंह पटेल, पिता आदित्य गाँधी, सा. शांताकुज, मुम्बई, महाराष्ट्र करीमनगर ग्रामीण को हैदराबाद से बोकारो सीआरपीएफ 26 बटालियन के संजय कुमार और जिला पुलिस बल के परमेश्वर लियांगी गिरफ्तार कर बोकारो लाये । जिसे बेरमो एएसपी सुभाष चन्द्र जाट के सुरक्षा घेरे में तेनुघाट जेल भेज दिया गया। जाट ने बताया कि यह एक कुख्यात एवं शीर्ष दर्जे का नक्सली है, जिसे पुलिस लम्बे समय से तलाश रही थी जो आज सफलता मिली।

दर्जनों मामले दर्ज हैं , कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

जाट ने यह भी बताया कि नावाडीह काण्ड संख्या 87/06 दर्ज है । इसके द्वारा नावाडीह कंजकिरो बस्ती और बोकारो थर्मल पक्की सड़क के पास एक पुलिस पदाधिकारी, एक हवलदार सहित 13 आरक्षी को बारुदी सुरंग विस्फोट कर उड़ाया था। जिसमें सभी शहीद हो गये थे। बोकारो थर्मल थाना काण्ड संख्या 25/07 दर्ज है जहाँ सीआईएसएफ कैम्प में हमला कर के औसुफो के दो जवान सहित 4 आम नागरिक को जान से मार दिया था। गिरफ्तार नक्सली पोलत ब्युरो का सदस्य है। तत्काल इसे तेनुघाट जेल में रखा गया है। जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेकर पुछ-ताछ करेगी। जिससे कई गहन जनकारी मिलने की सम्भावना है। कोबाड गाँधी पर झारखण्ड, ओडिसा, बिहार, छतीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं।

संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद )
Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by News Desk