Site icon Monday Morning News Network

नववर्ष की खुशियाँ मातम में बदली 6 दोस्तों की मौके पर हुई मौत

नये साल की खुशियाँ मातम में बदली एक ही मोहल्ले से निकली सभी 6 दोस्तों की अर्थियां,

जमशेदपुर: पिकनिक मनाने के लिए घर से निकले इन युवकों की सड़क हादसे में मौत की खबर परिवार के लोगों के पास जैसे ही पहुंची कि बाबाकुटी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास का मोहल्ला चीख-पुकार और चीत्कार से पूरा गूंज उठा। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि नए साल का जश्न मनाने गये ये सभी दोस्त अब कभी नहीं लौट पायेंगे।दोपहर तीन बजे पोस्टमार्टम के बाद सभी युवक का शव उनके आवास पर लाये गये।जहाँ से अंतिम संस्कार के लिए अर्थियां एक साथ दो गाड़ियों में पार्वती घाट के लिए निकलीं, जहां अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सुबह घनाघोर कोहरा था, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी। वहीं, गाड़ी की रफ्तार अधिक थी, जिससे पोल में गाड़ी टकरायी और फिर डिवाइडर से टकराते हुए पेड़ से जा टकरायी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।बताया जाता है कि 31दिसंबर की रात सभी दोस्त बाबाकुटी के एस रोड में नववर्ष की पिकनिक की तैयारी के लिए एकजुट हुए थे और पुराने साल को सभी दोस्तों ने जश्न के साथ विदा किया। सभी ने एक साथ लिट्टी-चोखा बनाया, वहीं सुबह में पिकनिक की तैयारी कर ली। इसके बाद सूरज की टाटा इंडिगो कार में सवार होकर सभी पिकनिक मनाने के लिए निकल पड़े।वहीँ घायलों में दो युवक अपने माता-पिता के इकलौता पुत्र हैं, जिनकी जान बाल बाल बच गयी। वहीँ दोनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है।
बाबाकुटी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास के ही मोहल्ले के सभी युवक रहनेवाले हैं। हेमंत एस-6, अनिरुद्ध और सूरज रोड नंबर एस- 7, शुभम एस- 4 का रहनेवाला है।शुभम झा ने जेएमटी कंपनी में हाल में ही नौकरी पकड़ी थी। वह सुबह 6 बजे कंपनी की ड्रेस पहन ड्यूटी के लिए निकला था।और कंपनी के बस का इंतजार कर रहा था, तभी उसके दोस्तों ने उसे कार में बैठा लिया था और इस हादसे में शुभम की भी मौत हो गयी और नये साल का जश्न इन सभी दोस्तों के लिए एक काल बनकर आया और सबकुछ जैसे बहा कर ले गया,

Last updated: जनवरी 3rd, 2024 by Arun Kumar