Site icon Monday Morning News Network

नवनियुक्त होमगार्ड के सैकड़ो युवक और युवतियाँ रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल हुए

धनबाद,,,, नवनयुक्त होमगार्ड के कई युवा और युवती के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पिछले पांच दिनों से लगातार रणधीर वर्मा चौक पर किया जा रहा हैँ जिसमे की कई नव नियुक्त होमगार्ड के जवान प्रदर्शन में शामिल हैँ वहीँ कई युवाओं ने इस भर्ती के बारे में कहा कि सरकार को हमलोगो पर भी ध्यान देने की जरुरत हैँ कुछ अधिकारीयों की लापरवाही के कारण हमलोगों का भविष्य अंधकार में लटक हुआ हैँ, वहीँ कई युवाओं ने जनप्रतिनिधि का भी खुलकर विरोध किया और कहा की आज हमलोग यहाँ बैठे हुए हैँ और कोई भी जनता का सेवक हमारी सुध लेने भी नहीं आया हैँ, ज्ञात हो की विज्ञापन संख्या,1/2017 के तहत धनबाद में कुल 1068 पद पर होमगार्ड जवानों की बहाली निकाली गई थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से 405 और शहरी क्षेत्र से 663 पद के लिए भर्ती थी जिसमें सफलता पूर्वक 735 अभ्यर्थियों का मेडिकल बॉन्ड प्रकिया और बैंक पासबुक भी खुलवाया गया था किन्तु आज तक किसी को भी नियोजन नहीं दिया गया हैँ इसी मांग को लेकर ये नौजवान रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना में बैठे हुए हैँ अब सरकार ही कुछ इनलोगों पर विचार करें और कोई समाधान निकाले जिससे की इन सबों का भविष्य सुदृढ़ हो सके,,,,,

Last updated: जुलाई 13th, 2022 by Arun Kumar