Site icon Monday Morning News Network

कुँवारी कन्याओं को भोजन के साथ नवरात्र सम्पन्न

भोजन करती कुँवारी कन्याये

पांडेश्वर -आश्विन माह में पड़ने वाले शारदीय नवरात्र का समापन नौ दिनों तक माँ दुर्गा की आराधना और फलहार व्रत का पालन करने के बाद हवन-पूजन के साथ कुँवारी कन्याओ को भोजन कराने के साथ सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर घरों में भक्तों ने विधि-विधान के साथ पंडितो से हवन-पूजन कराने के साथ ही कुँवारी कन्याओ की पूजा-अर्चना किया और प्रसाद ग्रहण कराया.

पंडित सन्तोष पांडेय का कहना था कि गुरुवार को नवमी तिथि के बाद 2 बजकर 38 में दशमी तिथि लग रही है, जो अगले दिन शुक्रवार को 4 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. उसके बाद एकादशी तिथि का संयोग उसी दिन बन रहा है. माँ दुर्गा की पूजा अर्चना और हवन-पूजन के साथ कुवारी कन्याओ की पूजन की शुरूआत अष्टमी के दिन से शुरु हो जाती है, जो दशमी तक चलता है. माँ की कृपा सभी भक्तों पर इस नवरात्र में बनी है और सभी की मनोकामना मातारानी पूरी करेगी.

Last updated: अक्टूबर 18th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent