Site icon Monday Morning News Network

बिना दवा के स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अपनाएं नेचरोपैथी

रोगमुक्त व दवा मुक्त जीवन जीने का जीने का उपाय है नेचरो पैथी

मधुपुर: स्थानीय नगर भवन में शुक्रवार को नागपुर से आये नेचरोपैथी डॉक्टर नीलेश चरपे के द्वारा रोगमुक्त व दवा मुक्त प्राकृतिक चिकित्सा उपचार विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

पुलिस के जवानों को दिया गया प्रशिक्षण

सेमिनार में मुख्यरूप से मधुपुर अनुमंडल पुलिस प्रशासन ललन कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो,मारगोमुण्डा थाना प्रभारी पिसी सिन्हा, मधुपुर महिला थाना प्रभारी समेत एसआई व जवान को शरीर को दुरुस्त रखने के उपाय बताए गए

तनाव दूर करता है नैचुरोपैथी

नेचुरोपैथी उपचार न केवल सरल और व्यवहारिक तरीका प्रदान करता है बल्कि यह तरीका स्वास्थ्य की नींव पर ध्यान देने का किफायती ढांचा भी प्रदान करता है।

तनाव अपने आप में एक बीमारी है जो कई अन्य बीमारियों को निमंत्रण देता है। इस तथ्य को प्राक्रतिक चिकित्सा भी स्वीकार करता है. नेचरोपैथी का एक महत्वपूर्ण फायदा यह है कि यह तनाव से मुक्ति प्रदान करता है। प्रकृतिक उपचार से विशेष क्रियाओं द्वारा तनाव से राहत मिलती है, शरीर मे कार्य की क्षमता भी बढ़ती है। दवा मुक्त जीवन विभिन्न विषयों से हटाकर स्थिरता प्रदान करता है और कार्य विशेष में मन को स्थिर करने में सहायक होता है जिससे तनाव मुक्त होने से शरीर और मन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, कार्य करने लगता है ।

कई महत्वपूर्ण औषधीय प्रयोग के बारे में बताए

लहसुन शरीर के लिए कितने फायदे है? नहाने के समय सीधा शरीर पर पानी न डाले,कान की समस्या,खांसी की समस्या,गले की समस्या, शरीर के लिए दूध वाली चाय किस प्रकार हानि होती है,बल्डप्रेशर रोग से बचने का उपाय, रक्तचाप के लिए ठंडे पानी मे उबाला हुआ किसमिस कम रक्तचाप वाले के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है.गैस व एसिडिटी के बचने का उपाय के लिए खाना खाने के 10 मिनट पहले एक ग्लास पानी पिये, उसके बाद खाना खाएं,सुगर से बचने का उपाय जामुन, भिंडी, निम,करेला, तेजपत्ता, अर्जुन की छाल, मेथी को मिलकर पाउडर बनानेे के बाद रोजना ग्लास में पानी के साथ 56 दिनों तक सेवन करने से सुगर रोगवाले फायदेमंद होते है. हार्ट अटैक और पक्षाघात और मस्तिष्क विभिन्न विकारों के लिए दबाव थेरेपी हर्बल थेरेपी मधुमेह और रक्तचाप अम्लता, कब्ज और गैस्ट्रिक समस्याएं प्रबंधन प्रबंधन (संयुक्त दर्द, स्पोंडिलिटिस, आदि) पर चर्चा किया गया.

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by Ram Jha