मधुपुर/ करौ। राष्ट्रीय यादव सेना की बैठक मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत पथरोल हाई स्कूल परिसर में आयोजित की गई।वहीं बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय यादव सेना की देवघर जिला के अध्यक्ष सिकन्दर यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई।इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय यादव सेना की विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार समेत संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस बार कृष्ण जन्माष्टमी सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।
लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की गई।मौके पर जिला सचिव अभय आनंद,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव,जसारठ प्रखंड के विष्णु देव यादव, पथरोल के दिनेश यादव, पालोजोरी प्रखंड के विवेक यादव ,करों प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव आदि यादव समाज के दर्जनों लोग बैठक में शिरकत कर अपने अपने विचार व्यक्त कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आह्वाहन किया।