पांडेश्वर। भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर भारत रत्न सरदार वल्भव भाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के मंगल अवसर पर शनिवार 31 अक्टूबर को ईसीएल मुख्यालय में ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेमसागर मिश्रा एवं सभी कार्यकारी निदेशकगणों कार्मिक निदेशक, विनय रंजन, तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता, बी वीरा रेड्डी, वित्त निदेशक जीसी दे, समेत सभी विभागीय अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर कर्मियो, और अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी।
सीएमडी ने संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष के आदर्शों को हमलोगों को आत्मसात करने की जरूरत है, और देश के लिये किये गये उनकी कार्यों का अनुसरण करते हुए देश भक्ति को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता बनाये रखने के लिये हमलोगों को एकजुट रहना होगा ।
Last updated: अक्टूबर 31st, 2020 by