प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानि आयुष्मान योजना

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितम्बर 2018 को झारखंड की राजधानी रांची से दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया. लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस योजना का शुभारंभ किया. गृहमंत्री ने कहा कि अब तक की सबसे बड़ी इस स्वास्थ्य योजना का फायदा दस करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को होगा. योजना के तहत प्रति परिवार को 5 लाख रुपये की सालाना स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि एक तरीके से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को इस योजना का फायदा पहुँचेगा.

आयुष्मान भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा गेम चेंजर बताते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साढ़े तेरह सौ प्रकार के मेडिकल पैकेजों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें सर्जरी, डे-केयर, दवा और जाँच सभी शामिल हैं. गृहमंत्री ने कहा कि यह एक व्यापक योजना है जिसमें स्वास्थ्य के साथ ही साथ आरोग्य को भी शामिल किया गया है. सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी क्षेत्र के नामित अस्पतालों से भी इस योजना के तहत इलाज कराया जा सकेगा.

गृहमंत्री ने कहा कि देश भर में 3 लाख से भी ज्यादा केन्द्रों को इससे जोड़ा जाएगा, इसके अलावा आयुष मित्रों की तैनाती की जाएगी. श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि पुरानी और नई सभी बीमारियों को इसमें शामिल किया गया है और यह योजना पेपरलेस तथा कैशलेस होगी. गृहमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद का कम से कम 2.5 फीसद स्वास्थ्य पर खर्च हो.

लेकिन देश के पाँच राज्य सरकारों का केंद्र सरकार के साथ करार नहीं होने की वजह से आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ तेलंगाना, उड़ीसा, दिल्‍ली, केरल और पंजाब के लोगों को नहीं उठा पाएंगे.

आयुष्‍मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mera.pmjay.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा.

Last updated: सितम्बर 24th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।