Site icon Monday Morning News Network

पीएम ने एयर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीतने पर सौरभ चौधरी को बधाई दी

देश की शान सौरव चौधरी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इंडोनेशिया के जकार्ता-पालेमबांग में आयोजित 18वें एशियाई खेल 2018 में पुरूष वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर सौरभ चौधरी को बधाई दी है।

16 वर्षीय सौरभ चौधरी हमारे युवाओं की क्षमता और शक्ति को प्रदर्शित करते है। इस प्रतिभाशाली युवा ने एशियाई खेल 2018 के पुरूष वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्‍त किया है। इसी स्पर्धा में हरियाणा के 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

यूपी के मेरठ निवासी 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने सौरभ को प्रदेश और देश का नाम रौशन करने पर 50 लाख रुपये का पुरस्कार और राजपत्रित नौकरी देने की घोषणा की है।

Last updated: अगस्त 21st, 2018 by News Desk