भिलाई इस्‍पात संयंत्र में लगी आग

भिलाई स्थित इस्‍पात संयंत्र के कोकओवन बैट्री कॉम्‍पलेक्‍स संख्‍या-11 में आज सुबह साढ़े दस बजे आग लग गई। भारतीय इस्‍पात प्राधिकरण (सेल) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह दुर्घटना संयंत्र में नियमित रख-रखाव का काम चलने के दौरान हुई।

इस हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है और 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हर संभव सहायता उपलब्‍ध कराई जा रही है इसके साथ ही सेल की ओर से उनके परिजनों को सभी तरह की मदद भीदी जा रही है।

स्थिति का जायजा लेने तथा प्रभावित लोगों के परिवारों की मदद के लिए केन्‍द्रीय इस्‍पात राज्‍य मंत्री विष्‍णु देव साई, सचिव विनय कुमार और सेल के अध्‍यक्ष सरस्‍वती प्रसाद अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ भिलाई के लिए रवाना हो गए हैं।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।