Site icon Monday Morning News Network

कृमि संक्रमण रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मधुपुर अस्पताल में बैठक

मधुपुर: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 फरवरी की सफलता को लेकर गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील मरांडी के द्वारा एएनएम सहिया साथी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपाधीक्षक ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस 8 फरवरी को निर्धारित है, जिसमें 1 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कृमि की दवा अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। कहा कि अल्बेंडाजोल बच्चों एवं बड़ों के लिए सुरक्षित दवा है। अगर कोई बच्चा बीमार है तो उसे कृमि नियंत्रण की दवाई नहीं खिलानी है। कृमि की दवा बच्चों को हमेशा चबाकर खाने की सलाह देनी है। साथ में पीने का पानी रखना है।

जिन बच्चों में कृमि होते हैं उनमें इस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं-

जिन बच्चों में कृमि होते हैं उन्हें दवाई खाने पर कुछ मामूली प्रतीकूल लक्षण जी मिचलाना, पेट में हल्का दर्द ,उल्टी, थकान महसूस हो सकती है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सहायता के लिए 104 नंबर पर फोन कर बताया जा सकता है।

कृमि नियंत्रण के लाभ

बच्चों में कृमि नियंत्रण के बहुत फायदे हैं जैसे कि खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, भविष्य में कार्य क्षमता और औसत आय में वृद्धि, वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को भी लाभ मिलता है।

कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए भी उपाय

अगर किसी बच्चे में कृमि का संक्रमण है तो उसे एनीमिया, भूख न लगना ,कमजोरी, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त, वजन में कमी जैसे लक्षण दिखाई देंगे। कृमि नियंत्रण की दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए भी उपाय करने चाहिए ।जैसे कि आस-पास सफाई रखें, हमेशा जूते का प्रयोग करें, खुले में शौच ना करें ,अपना हाथ साबुन से धोएं ,साफ पानी से फल व सब्जियाँ को धोएं ,हमेशा साफ पानी पिए और खाने को ढँक कर रखें एवं नाखून साफ और छोटा रखें।

कृमि दवा नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्कूल में खिलाई जाएगी

यह दवा 8 फरवरी को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र एवं स्कूल में खिलाई जाएगी। अल्बेंडाजोल की गोली सभी को खाना है ।अगर कोई बच्चा 8 फरवरी को दवा खाने से छूट जाए तो मोप अप राउंड के तहत 14 फरवरी को निश्चित रूप से अल्बेंडाजोल की गोली खिलाएं। अल्बेंडाजोल की गोली बच्चों के लिए बिल्कुल सुरक्षित है ।सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने समक्ष ही बच्चों को दवाई खिलाएंगे।

इस बैठक में रूपेश कुमार ,प्रशांत सौरभ, दामोदर वर्मा ,अजय कुमार दास, तपन कुमार, राकेश कुमार ,विनय कुमार ,एएनएम मुनी मंडल ,रंजना कुमारी, संगीता कुमारी ,आभा कुमारी ,बबीता कुमारी, कैटरीना मरांडी ,कल्याणी कुमारी, समेत सभी एएनएम, सहिया साथी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Ram Jha