Site icon Monday Morning News Network

कोल-इंडिया , एनसीएल को मिला नेशनल सीएसआर अवार्ड

कोलइंडिया की अनुषंशी कम्पनी नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल)को सीएसआर का नेशनल अवार्ड से नवाजा गया है। एनसीएल प्रबंधन ने आदिवासी महिलाओं को आजिविका के लिये 500 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पोल्ट्री फार्म उपलब्ध कराया था।

उसी को लेकर दिल्ली में नेशनल सीएसआर समिट एवं अवार्ड समारोह में एनसीएल के महाप्रबंधक अनुराग कुमार (अवधौगिक अभियांत्रिक एवं वन ), उप प्रबंधक कार्मिक (सीएसआर), संतराम ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी , राज्य सभा संसद वीरेन्द्र कुमार और राष्ट्रीय महिला आयोग की रेखा शर्मा के हाथों ग्रहण किया ।

एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा ने कहा कि कम्पनी को अपनी सीएसआर स्किम के तहत अच्छी कार्य के लिये पुरस्कार मिलना हमें और कार्य करने के लिये उत्साहित करता है ।

Last updated: सितम्बर 19th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent