लोयाबाद भीम आर्मी के नेशनल कोर्डिनेटर बिरेंद्र पासवान की पत्नी पूनम देवी को धनबाद पीएमसीएच में बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। भीम आर्मी ने नाराजगी जाहिर की है। बिरेन्द्र पासवान मामले में पीएमसीएच प्रबन्धन के खिलाफ झारखंड सरकार के पास ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की है।
बिरेन्द्र पासवान ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम देवी की तबियत खराब है। पेट दर्द के बाद उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। अस्पताल में गंदगी भरी पड़ी है। कोई साफ सफाई नहीं हो रही है। अटेंडेंट भी लापरवाह बना हुआ है। चिकत्सक ने सोमवार को अल्ट्रासाउंड करने के लिए लिखा था। मरीज को भी पता था कि आज अल्ट्रासाउंड होगा पर किसी भी नर्सेस या अटेंडेंट ने अल्ट्रासाउंड नहीं कराया।
बिरेन्द्र पासवान ने आरोप लगया की समाज सेवियों के साथ भी ये पीएमसीएच वाले अनदेखी करते हैं। उन्होंने धनबाद उपायुक्त व सीएम हेमन्त सोरेन से कार्यवाही की मांग की है।