Site icon Monday Morning News Network

कल्यानेश्वरी में तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्सव का आयोजन

प्रदर्शनी में राखी गयी कलाकृति

प्रदर्शनी में राखी गयी कलाकृति

कलिकानंद कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड डिजाईन कल्याणेश्वरी के तत्वधान में मंगलवार को कुल्टी मद्दद फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्सव  का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम उप मेयर तबस्सुम आरा समेत, विशिष्ट कला केंद्र, स्कूल ऑफ़ फाईन आर्ट उड़ीसा राउरकेला प्रधानाध्यापक देवेन्द्र महाराणा, दिबेंदु दे बर्दवान विश्वविद्यालय, डॉ. पी एन पाण्डेय जीवाजी विस्वविद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश, सरोज कुमार मिश्रा डॉ राधाकृष्णा बी एड कॉलेज बोकारो झारखण्ड, सुदीप सिन्हा क्रियटिव हब ग्रुप चंडीगढ़ हरियाणा, कलिकानंद कॉलेज आर्ट एंड डिजाईन के प्रधानाध्यापक अजय महतो, जुपिटर फाउंडेशन अध्यक्ष अरूप रॉय, समेत कुल्टी मद्दद फाउंडेशन महासचिव रवि शंकर चोबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। देश के विभिन्न भागों से पहुचे चित्रकारों को महिला प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों द्वारा आदिवासी पारंपरिक नृत्य किया गया|।

उप मेयर ने अतिथियों का आभार जताया

 

राष्ट्रीय काला उत्सव-2017 में नृत्य करते आदिवासी बच्चे एवं मंच उपस्थित उप मेयर तबस्सुम आरा सहित अन्य अतिथिगण

मुख्य अतिथि तबस्सुम आरा ने देश के विभिन्न भागों से पहुचे अतिथि व् चित्रकला के महारथियों को स्वगत करते हुए कहा कि आप सबो ने यहाँ पहुचकर हमारे क्षेत्र को अभिभूत कर दिया है, इस प्रकार की आयोजन क्षेत्र में पहली बार हो रही है। मैथन और माँ कल्याणेश्वरी की पावन भूमि पर यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगी, रंगों की बिना जीवन अधूरी है, और चित्रकला के बिना जीवन अधूरी है|

प्रदुषण मुक्त चित्रकला सिखायी जाएगी

मद्दद फाउंडेशन महासचिव रवि शंकर चौबे ने बताया कि लगातार 7 वर्षो से कल्याणेश्वरी स्थित नेशनल आर्ट उत्सव का आयोजन होता रहा है। इस कार्यशाला में आसनसोल समेत मैथन क्षेत्र के स्कूल से लगभग 150 बच्चो ने भाग लिया है, जिन्हें अनुभवी शिक्षको द्वरा चित्रकला तथा प्रदुषण मुक्त चित्रकला , वेस्टेज पेपर द्वारा सिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं सुदूर इलाको के बच्चो को चित्रकला के अनुभव को निखार कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता तक पंहुचा कर देश को गौरान्वित करना। गुरुवार को अनूठी व् अनोखी चित्र कला की प्रदर्शनी किया जायेगा| मौके पर किरण प्रशाद, शेखर कुमार, विनय माजी, विस्वजित मंगराज,गणेश शर्मा, रामेश्वर महतो समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे|

Last updated: दिसम्बर 26th, 2017 by Guljar Khan