Site icon Monday Morning News Network

कल्यानेश्वरी में तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्श्व का समापन

कल्याणेश्वरी: कलिकानंद कॉलेज ऑफ़ आर्ट एंड डिजाईन कल्याणेश्वरी के तत्वाधान में शुक्रवार को कुल्टी मद्दद फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय नेशनल आर्ट उत्श्व का समापन हुआ । कार्यक्रम में कलिकानंद कॉलेज आर्ट एंड डिजाईन के प्रधानाध्यापक अजय महतो, समेत कुल्टी मद्दद फाउंडेशन महासचिव रवि शंकर चोबे ने संयुक्त रूप से तीन दिवसीय आर्ट वर्कशॉप कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उड़ीसा, झारखंड तथा बंगाल के 12 यूनिवर्सिटी 150 छात्र-छात्राओं ने चित्रकारी में भाग लिया।

कुल्टी मद्दद फाउंडेशन के महासचिव रविशंकर चौबे ने देश के विभिन्न भागों से पहुँचे अतिथि व् चित्रकला के महारथियों को स्वगत करते हुए कहा कि आप सबो ने यहाँ पहुँचकर हमारे क्षेत्र को अभिभूत कर दिया है, इस प्रकार की आयोजन क्षेत्र में हर बार हो, मैथन और माँ कल्याणेश्वरी की पवन भूमि पर यह आयोजन मिल का पत्थर साबित होगी, रंगों की बिना जीवन अधूरी है, और चित्रकला के बिना जीवन अधूरी है ।

11 वर्षों से हो रहा है कार्यक्रम

उन्होंने बताया लगातार 11 वर्षों से कल्याणेश्वरी स्थित नेशनल आर्ट उत्सव का आयोजन होता रहा है इस कार्यशाला में आसनसोल समेत मैथन क्षेत्र के स्कूल से लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया है, जिन्हें अनुभवी शिक्षकों द्वारा चित्रकला तथा प्रदूषण मुक्त चित्रकला वेस्टेज पेपर द्वारा सिखाई गयी, उन्होंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं सुदूर इलाकों के बच्चों को चित्रकला की अनुभव को निखार कर उन्हें राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्टार प्रतियोगिता तक पहुँचा कर देश को गोरविंत करना, शुक्रवार को अनूठी व् अनोखी चित्रकला की प्रदर्शनी किया गया । 11 चित्रकारों को कला आचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में किरण प्रशाद, शेखर कुमार, विनय माजी, विस्वजित मंगराज,गणेश शर्मा, रामेश्वर महतो समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । मौके पर मंजीत सिंह, डॉ० डीएन पाण्डेय, देवेंद्र महाराणा, सरोज कुमार मिश्रा, आलोक कुमार रॉय, देवनाथ घोष समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

फ़ोटो-कौशिक मुखर्जी

Last updated: दिसम्बर 28th, 2018 by Guljar Khan