Site icon Monday Morning News Network

महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटक का मंचन को लेकर तैयारी

तैयारी में जुटी छात्राए

नृत्य का परीक्षण देने वाली स्कूल ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने दुर्गापूजा में अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये महिषासुर मर्दनी नाटक का मंचन किया. अवसर पर नृत्य-नाटक में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. छात्र-छात्राओं का कहना था कि दुर्गापूजा के अष्टमी, नवमी को महिषासुर मर्दनी नृत्य नाटक का मंचन होगा, इसलिये हमलोग बड़े उत्साहित है.

जहाँ कार्यक्रम होगा उस जगह पर ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र एक अलग प्रभाव छोड़ कर आयेगा. अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा. स्कूल की प्राचार्या एच बासु ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिये छात्र-छात्राओं में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है और सभी छात्र-छात्राएं चाहते है कि प्रदर्शन करने का मौका मिले. लेकिन सभी को प्रदर्शन का मौका नहीं मिल सकता है. अलग-अलग कार्यक्रम में प्रदर्शन करने का मौका दिया जाता है.

Last updated: अक्टूबर 15th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent