Site icon Monday Morning News Network

महिलाओं ने बीडीओ के समक्ष किया विरोध-प्रदर्शन

दुर्गापुर के अंडाल ब्लॉक के बीडीओ के समक्ष महिलाओं ने विक्षोभ प्रदर्शन किया।

सभी महिलाएं अंडाल थनांतर्गत खास कजोरा की रहने वाली थी।

करीब 50 की संख्या में महिलाओं ने बीते बुधवार (12 जुलाई ) को बीडीओ के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

अवैध शराब दुकान के खिलाफ चलाया अभियान

महिलाओं ने खास कजोरा की अवैध शराब की दुकानों को अविलंब बंद करने की मांग की।

अंडाल क्षेत्र के खास कजोरा में कुकुरमुत्ते की तरह गली-गली में चल रहे अवैध शराब की दुकान।

एसडीएम को भी सौंपा ज्ञापन पर नहीं हुयी कोई कार्यवाही

महिलाओं ने बताया कि  एक महीने पहले वे लोग दुर्गापुर से महकमा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं।

महकमा अधिकारी शंख सातरा ने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।

लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी नहीं हुयी कोई कार्यवाही।

बीडीओ को नहीं मिली कोई चिट्ठी

अंडाल बीडीओ मानस कुमार पांडा ने हमारे संवाददाता को बताया कि उन्हें एसडीएम के तरफ से कोई चिट्ठी नहीं मिली है।

यदि कोई चिट्ठी मिली होती तो वे तुरंत कार्यवाही करते।

बीडीओ ने कार्यवाही का दिया आश्वासन

बीडीओ मानस कुमार पांडा को ज्ञापन देतीं महिलाएं

 

मानस कुमार पांडा ने ज्ञापन ग्रहण करने के बाद

तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया।

आबकारी विभाग ठीक से काम नहीं करती है

बीडीओ मानस कुमार पांडा ने हमारे संवाददाता को बताया कि यह काम आबकारी विभाग का है।

लेकिन आबकारी विभाग के सुस्त रवैये के कारण ही इस तरह की शिकायते मिलती है।

उन्होने यह भी कहा कि आदेश देने के बाद आबकारी विभाग एक बार छापा मारती है

उसके बाद फिर कोई कार्यवाही नहीं करती है।

जिसका अवैध शराब कारोबारी फायदा उठाते हैं।

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

महिलाओं ने आरोप लगाया कि

स्थानीय पुलिस की इन अवैध शराब की दुकानों से संबंध हैं । .

तभी तो वे कोई ठोस कार्यवाही नहीं करते हैं।

छापा मारने के बाद कुछ दिन दुकानें बाद रहती है उसके बाद फिर चालू हो जाती है।

बृहद आंदोलन की दी चेतावनी

“नशा मुक्ति वाहिनी ” के बैनर तले विक्षोभ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने

कहा कि यदि अवैध शराब की दुकानों पर कोई स्थायी कार्यवाही नहीं की गयी

तो वे लोग इसके विरोध में बृहद आंदोलन करेंगे

 

 

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee