Site icon Monday Morning News Network

नशे के संपूर्ण नाश के लिए समाज का जागना जरूरी – एसीपी

सलानपुर पुलिस की नशा विरोधी जागरूकता रैली

सलानपुर पुलिस की नशा मुक्ति जागरूकता रैली

सालानपुर -अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून 2018 को विश्व भर में मानाया जाता है, इसके अंतर्गत ड्रग्स के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाता है. सलानपुर थाना के सौजोन्य से भी नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गयी। रूपनारायणपुर फांड़ी के इंचार्ज सिकन्दर आलम के सहयोग से 26 जून इंटरनेशनल डे के उपलक्ष्य पर रूपनारायनपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस रैली में जमकर हिस्सा लिया। साथ-साथ एसीपी सह सलानपुर थाना प्रभारी सुबीर कुमार चौधरी, सालानपुर बीडीओ तपन सरकार, स्कूल के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओ ने भी इस रैली में शामिल रहे। जागरूकता रैली डीएवी स्कूल से होते हुए डाबर मोड़ बसस्टैंड से वापस युथ क्लब प्रांगण में जाकर खत्म हुआ। जहाँ मुख्य अतिथियों को फूल का गुलदस्ता देकर सन्मानित किया गया एवं सभी ने एन्टीड्रग्स के बारे में अपने अपने वक्तव्य रखे।

नशा का सेवन से हमारा शरीर के लिए हानिकारक

इस बारे में एसीपी सुबीर कुमार चौधरी ने बताया कि इस दिन को मनाना बहुत आवश्यक है,यह एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जो कि पूरे विश्व में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद है देश के युवाओ और छात्रों को नशा के खिलाफ संघर्ष और जागरूकता फैलाना है। ड्रग्स एक ऐसी बीमारी या एक ऐसी लत है जिसके सेवन से हमारा शरीर अंदर से धीरे-धीरे खोखला होने लग जाता है। नशा एक धीमा जहर है। इसके सेवन से न केवल मनुष्य के शरीर को हानि पहुँचती है, बल्कि पूरा समाज भी खोखला हो जाता है। इसे मूल रूप से नष्ट करने के लिए सामाजिक चेतना जागृति और एकजुट प्रयास की जरूरत है।

छात्रों का मोबाइल फोन से भी दूर होना आवश्यक

इस संबंध में सालानपुर ब्लॉक आधिकारि तपन सरकार ने कहा कि नशीली दवाओं के सेवन की समस्या विश्वव्यापी बन चुकी है। युवकों, स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को नशे ने जकड़ लिया है। नशीली दवाओं के सेवन से मन कुव्यसनी बनता है। इसके साथ-साथ स्कूलों बच्चों को ज्यादा मोबाइल फोन का भी आदत हो चूकी है जिसे कम करना होगा। नशीले पदार्थो के सेवन के विरोध में कठोर कानून बने हुए हैं। इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए केवल कानून और दंड बल का सहारा ही काफी नहीं है, बल्कि सामाजिक जागरूकता, युवाओं के परिजनों, संबंधियों और समाज का सहयोग बेहद जरूरी है। इस अवसर पर सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोoआरमान,कल्यानेस्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मन्डल, रूपनारायनपुर पंचायत प्रधान अशीम घोष, समाजसेवी विजय सिंह (भोला), रानू राय, सुलेखा दास,लायन्स क्लब के रूमा चौधरी, दामोदर तिवारी, सालानपुर थाना के एएसआई गौतम नन्दी, सामडी कैम्प इंचार्ज मुनिबर रहमान समेत सैकड़ों स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

Last updated: जून 26th, 2018 by kajal Mitra