Site icon Monday Morning News Network

नशामुक्ति पर जागरूकता रैली का आयोजन

रानीगंज पुलिस, ट्रैफिक पुलिस एवं इमदाद वाहिनी संस्था ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ रैली का आयोजन किया। रैली की शुरूआत राजा बांध मोड़ से शुरू की गई। रैली में शामिल स्कूली बच्चे भी शामिल थे। हाथों में नशामुक्ति से प्रेरित स्लोगन लिखी तख्तियांलिए हुये थे। उन स्लोगन के माध्यम से नशे से किस प्रकार जीवन समाप्त होता है, को सचित्र दर्शाया गया था। मुख्य रूप से उपस्थित रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने बताया कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए ड्रग्स को जड़ से उखाड़ फेंकने का नारा आज स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से दिया है एवं लोगों को नशे के विरोध के लिए जागरूक भी किया है।

उन्होंने बताया इस प्रकार की रैली एवं कार्यक्रमों का होना काफी जरूरी है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को इस कार्य में अहम भूमिका निभानी चाहिए, तभी शहर के लोग नशा मुक्त हो पाएंगे। बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि नशे के खिलाफ रैली निकालना काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि कई युवा वर्ग नशे की चपेट में आकर अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं एवं आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं।

इससे उनका कैरियर तो खराब होता ही है, साथ ही घर परिवार के लोग भी बिखर जाते हैं। उन्होंने बताया कि रानीगंज में बहुत सी सामाजिक संस्थाएं हैं, उन संस्थाओं को भी नशे के खिलाफ कार्य करने की जरूरत है। रैली में पार्षद आरिज जलीश, पार्षद सीमा सिंह, मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के दिवेन्दू भगत, तृणमूल नेत्री हिना खातून, अलोक बॉस, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी प्रोसेनजीत बसाक, डॉक्टर चिन्मई मुखर्जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 11th, 2018 by Raniganj correspondent