Site icon Monday Morning News Network

सियालदह बलिया एक्सप्रेस से दो नशाखुरान दबोचे गये

आसनसोल : पूर्व रेलवे आसनसोल के आरपीएफ जवानों एवं पूर्व सेंट्रल रेलवे के जीआरपीएस क्यूल की संयुक्त टीम ने सोमवार की संध्या अप 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन से दो कुख्यात नशाखुरान एवं अटैची लिफ्टरों मुंगेर निवासी रबीश कुमार उर्फ मुंगेर कमांडो एवं बेगुसराय निवासी ब्रह्मदेव राय को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. तलाशी के दौरान उनके पास से दो सूटकेश, पुराने एवं नये कपड़े, महंगी घड़ियां, मोबाइल फोन बरामद किये गये.

बरामद किये गये सामानों का कुल मूल्य 75 हजार रुपये बताया जा रहा है. नौ सितंबर को संध्या 18.45 बजे आरपीएफ को विश्वसनीय सूत्रों से अप 13105 सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में दो कुख्यात नशाखुरान एवं सूटकेश लिफ्टरों के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद आसनसोल आरपीएफ की ओर से दीपंकर दे एवं राजेश मंडल की अगुवाई में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया. मामले की सूचना जसीडीह किउल सेक्शन के आरपीएफ एवं जीआरपीएस को भी दी गयी. ट्रेन के झाझा पहुँचने पर आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेन की बोगी में अपराधियों को तलाशना आरंभ किया.

ट्रेन के किउल स्टेशन पहुँचने पर दो युवकों को दो ट्रॉली बैग के साथ प्लेटफॉर्म संख्या दो एवं तीन के गेट से निकलते हुए पाया गया. आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने दोनों युवकों को पूछताछ केंद्र पर रोक लिया और पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि उनके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग एक डाउन ट्रेन में सफर कर रहे यात्री से चुराये गये हैं.वे अब अपने घर की ओर निकलने वाले ही थे कि आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. तलाशी में दोनों युवकों के शर्ट में छुपा कर रखे गये एविटेन दो एमजी के 15 टैबलेट्स बरामद किये गये.

युवकों ने बताया कि वे उस नशे के टैबलेट्स का उपयोग यात्रियों को खिला कर बेहोश करने में करते थे. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर किउल जीआरपी में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मिल कर मौकामा झाझा जसीडीह सेक्शन के रूट में असंख्य एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिये हैं. दोनों से मिली सूचना के आधार पर रविश पासवान के घर पर की गयी छापेमारी में छह ट्रॉली बैग में दो लाख रुपये मूल्य के कपड़े, कीमती घड़ियां, बरामद की गयी. दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा

Last updated: सितम्बर 11th, 2019 by Rishi Gupta