सालानपुर। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में भाजपा ने चुनाव प्रचार में झोंकी अपनी पूरी ताकत , मंगलवार मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समते केंद्रीय मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो बाराबनी भाजपा प्रत्याशी अरिजित रॉय के समर्थन में सालानपुर ब्लॉक के आचारा मैदान से डिएभी स्कूल मैदान तक रोड शो में साम्मिल हुये । बता दे की पहले रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आने वाले थे।
निर्वाचन आयोग के कोविड19 दिशानिर्देश के बाद उनका कार्यक्रम में आना रद्द हो गया जिसके बाद कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं केंद्रीय मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रीयो ने रोड शो कि कमान सम्भाली और क्षेत्र के लोगों को भाजपा को वोट करने की अपील की । रोड शो देख लोग घरों से बाहर निकल फोटो लेने में जुट गये , रोड शो में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।