Site icon Monday Morning News Network

भाजपा का आरोप तृणमूल नरेंद्र मोदी की सभा असफल करने की पुरजोर कोशिश में, तृणमूल का पलटवार

दुर्गापुर: कल सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  दुर्गापुर में जनसभा करने के लिए आ रहे हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज सुबह चित्रालय मैदान संलग्न एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गणतंत्र बचाओ को लेकर दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं ।

इस संवाददाता सम्मेलन में  आरोप लगाया गया कि शासक दल कोई सहयोग नहीं कर रही है । यह बातें राज्य के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के राहुल सिन्हा ने बताया और कहा कि पहले तो मैदान ही नहीं दी जा रही थी मगर अभी सब कुछ ठीक है ।

राहुल सिन्हा ने कहा कि कल 1:30 बजे नरेंद्र मोदी जी एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से एलॉय स्टील स्टेडियम में उतरेंगे और वहाँ से उन्हें नेहरू स्टेडियम में लाया जाएगा जहाँ लाखों की तादात में लोग सभा सुनने के लिए उपस्थित रहेंगे । इस सभा में कैलाश विजयवर्गीय, आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी , जिला अध्यक्ष लखन घरुई सहित विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

दुर्गापुर से पहले बनगाँव में मतुआ समाज से मिलेंगे मोदी

उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कोलकाता के बनगाँव में मतुआ समाज के लोगों के साथ मिलेंगे जहाँ उन्होंने बांग्लादेश से आने वाले लोगों को नागरिक बिल पास किया है। जिसको लेकर मतुआ समाज के लोग उन्हें  अभिनंदन बधाई देंगे , नरेंद्र मोदी  वहाँ पहुँचेंगे और वहाँ से दुर्गापुर नेहरू स्टेडियम में पहुँचेंगे ।

स्टेडियम क्षेत्र को एस पी जी ने अपने कब्जे में लिया

सुरक्षा कारणों से एसपीजी पूरे नेहरू स्टेडियम को चारों तरफ से घेर कर रखा है । आने-जाने वाले लोगों को तलाशी ली जा रही है। नेहरू स्टेडियम में डॉग स्क्वायड टीम भी काम कर रही है। इसके अलावा राज्य सरकार की पुलिस को भी गली चौराहे में तैनात किया गया है।  साथ ही दूर-दूर से आने वाले गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है। कुछ जगहों पर नाकाबंदी भी किया गया है।

राहुल सिन्हा से पूछा गया कि हाल ही में जिस तरह की घटना घटी है उसके बाद आप लोग क्या तैयार हैं?  राहुल सिन्हा ने कहा कि-मैं पहले ही कह चुका हूँ, बार-बार पूछने से क्या लाभ है, पुलिस अपना काम करेगी हम लोग आशावादी हैं।

जानकारी नहीँ होने के कारण बुरे फंसे राहुल सिन्हा

राहुल सिन्हा मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पहले प्रधानमंत्री है जो दुर्गापूर आ रहे हैं। इस बात पर मीडिया ने घेर लिया उन्हें और कहा कि जानकारी लें पहले उसके बाद करें।  इस दुर्गापुर में जवाहरलाल नेहरू तीन बार आ चुके हैं । साथ ही इंदिरा गाँधी राजीव गाँधी भी सभा कर चुकी हैै । राहुल सिन्हा को या बातें पता नहीं थी शायद

तृणमूल सभा को असफल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है : जिलाध्यक्ष लखन घुरुई

जिलाध्यक्ष लखन घरुई ही ने आरोप लगाया कि आज सुबह भी बेनाचिति में गेट लगाया गया था जिसको शासक दल ने खुलवा दिया और गोसाई नगर में एक भाजपा कर्मी के घर पर भी हमला हुई है।

शासक दल पर आरोप लगाया कि सभा में दूर-दूर से लोग आएंगे मगर शासक दल के लोगों ने गाड़ी को रोकने की साजिश कर रहे हैं ताकि मैदान तक गर्मी नहीं पहुँच पाए इलाके के लोगों को भी चेतावनी दी है कि मैदान में नहीं जाने के लिए।

प0 बंगाल में भाजपा की दाल नहीं गलेगी : शिवदासन दासु

पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष भी शिव दासन दासु ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा बहुत अच्छी तरह से जानती है कि बंगाल में दाल गलने वाला नहीं है। सिर्फ झूठे आरोप लगाकर मीडिया में प्रचार करना चाह रही है ताकि दुर्गापुर के लोग देखें , मगर कुछ होने वाला नहीं क्योंकि उनका सामर्थ्य ही नहीं है कि वे आदमी से मैदान भर सके ।

मैदान भरने के लिए भाजपा रात दिन मेहनत कर रही है बस्ती-बस्ती घूम रही है कि लोग वहाँ पहुँचे और भी आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में भाजपा गरीब वर्ग के लोगों के घर तक जा रही है और लालच दिया जा रहा है ताकि मैदान में आए फिर भी मैदान नहीं भरेगा।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2019 by Durgapur Correspondent