धनबाद के सभी छह सीट समेत कुल 9 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील
नरेंद्र मोदी ने बरवआड्डा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने किए गए वादों को निभाया और आगे भी निभाएंगे । उन्होंने कहा कि जो भी वादे हमारी सरकार ने किए थे उसे एक-एक करके पूरा किया जा रहा है । उन्होंने झारखंड में एकबार फिर भाजपा की सरकार बनाने की लोगों से अपील की ।
मोदी भाजपा के 9 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धनबाद के बरवाअड्डा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित की काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुँची । मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ,केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राय,सांसद पशुपति नाथ सिंह,सभी 9 विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी,पूर्व केंद्रीय मंत्री रीता वर्मा मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल बाघमारा के लोकप्रिय विधायक ढुल्लू महतो धनबाद प्रत्याशी राज सिन्हा झरिया विधानसभा के प्रत्याशी रागिनी सिंह अपर्णा सेनगुप्ता मंच पर उपस्थित थी। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली.प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
बरवआड्डा स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों में काफी उत्साह देखी गई । कतरास से आए समर्थकों में भारी जोश दिखी । इस मौके पर प्रिंस शर्मा, आलोक गुप्ता, बीजू तुलसियान, काके सिंह, भुरती पंसारी सहित हजारों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।