Site icon Monday Morning News Network

पानी छिड़काव नहीं किये जाने से नाराज लोगों ने रोका ट्रांसपोर्टिंग

झांझरा प्रबन्धन को पत्र देने के बाद भी सड़क पर पानी की छिड़काव नहीं करने के बाद गुस्साये स्थानीय लोगों ने परिवहन ठप्प करके विरोध जताने के साथ कोयला की ट्रांसपोर्टिंग चलने के समय नकराकुन्दा शिव मंदिर तक सड़क पर पानी का छिड़काव करने की मांग किया. स्थानीय बाबू सोरेन, बोधि टूडू, गौतम आदि ने बताया कि ट्रांसपोर्टिंग चलने के समय लोगों को अपने आवास में रहना मुश्किल हो जाता है,

पूरा धूलकण घरों में चला जाता है. बाहर निकलने पर अंधेरा जैसा लगता है. झांझरा प्रवंधन को बार-बार पत्र देने के बाद भी पानी छिड़काव का व्यवस्था नहीं होने से गुस्साये लोगों ने कुछ देर के लिये परिवहन ठप्प किया था. झांझरा प्रबंधन अगर सड़क पर जल्द पानी छिड़काव का व्यवस्था नहीं करता है, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जायेगा.

Last updated: नवम्बर 9th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent