Site icon Monday Morning News Network

दीपावली के मौके पर सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपनी बेटी के साथ नर-नारायण सेवा की

अपने तय घोषित कार्यक्रम के तहत खराब मौसम और लगातार बारिश के बीच सांसद व् केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल आर पी एफ बैरक स्थित बासुकीनाथ सेवा समिति पहुँचे और नर-नारायण सेवा की।

बीते 2 अक्टूबर को आसनसोल डीआरएम सुमित सरकार की पत्नी के जन्मदिन पर उनके द्वारा आयोजित नर-नारायण सेवा में बाबुल सुप्रियो आये थे और उसी दिन उन्होंने घोषणा की थी कि काली पूजा के अवसर पर एक दिन के नर-नारायण सेवा का खर्च वो उठाएंगे और इस दिन स्वयं नर-नारायण सेवा करेंगे।

अपने पूर्व घोषणा के अनुसार शुक्रवार 25 अक्टूबर को वे आसनसोल बासुकीनाथ सेवा समिति पहुँचे। उनके साथ उनकी बेटी शर्मीली सुप्रियो भी थी. पिता-पुत्री ने नर-नारायण सेवा की एवं गरीबों को खाना परोसा। उन्होंने गरीब बच्चों में मिठाइयाँ एवं फुलझड़ियाँ भी बाँटी।

बाबुल सुप्रियो को सम्मानित करते हुए बासुकीनाथ सेवा समिति के सदस्यगण , साथ में हैं उनकी बेटी शर्मीली सुप्रियो

इस अवसर पर समिति द्वारा सांसद को सम्मानित किया गया एवं सांसद के हाथों अन्य अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। सीनियर डिविज़नल सेक्युरिटी कमिश्नर चंद्रमोहन मिश्रा , समिति के अध्यक्ष सज्जन जालुका, अतिथि पवन गुटगुटिया , नितेश जालुका, ओम प्रकाश बागड़िया सहित अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया।

सांसद बाबुल सुप्रियो ने नर-नारायण सेवा के इस महती कार्य के लिए बासुकीनाथ सेवा समिति की सराहना की एवं इसके परिसर के सौंदर्यीकरण करने के लिए डीआरएम से अनुशंसा करने की बात भी कही।

वीडयो देखें

Last updated: अक्टूबर 26th, 2019 by News-Desk Asansol