Site icon Monday Morning News Network

क्रिसमस सेलिब्रेशन पर वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता

सोमवार की सुबह को दुर्गापुर इस्पात नगर के विद्यासागर एवेन्यू में लिटिल पर्ल प्री स्कूल की ओर से प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन एवं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के करीब 60 से अधिक नन्हे छत्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नन्हें बच्चों के लिए वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में 9 इवेंट रखा गया था ।

अभिभावकों में खासकर माताओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजीत की गई। वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों द्वारा सांता क्लॉज़, मरियम ,जोकर, का वेशभूषा धारण कर मनोरजंन किया जो आकर्षक का केंद्र रहा। स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार राम ने बताया कि हर वर्ष ही क्रिसमस पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाता है।

जहाँ बच्चों द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता के साथ-साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है ।मौके पर स्कूल शिक्षिका रूमी चटर्जी, लिपिका प्रमाणिक ,पूजा मिस आदि ने सफल भूमिका निभाई।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2018 by Durgapur Correspondent